गायघाट सामाजिक मंच के अध्यक्ष ने कई विद्यालय के शिक्षकों से की मुलाकात, कहा -


Reporter/Rupesh Kumar


मुजफ्फरपुर : गायघाट सामाजिक मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुबोध कुमार सिंह व प्रखंड उपाध्यक्ष अमरेश सहनी ने गुरुवार को मध्य विद्यालय कमरथू एवं लोमा गांव के उत्क्रमित मध्य विद्यालय में शिक्षकों के साथ बैठक कर सामाजिक दायित्व पर प्रकाश डालते हुए मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुबोध कुमार सिंह ने है कहा कि वैसे 25% बच्चे एडमिशन होने के बावजूद भी क्लास करने नहीं आ रहे हैं इस छुट्टी में सुबह के 2 घंटा आप लोग की टीम गांव के उस बच्चों के अभिभावकों से मिले ,उन्हें प्रेरित करें कि अब विधालय की शिक्षा व्यवस्था की क्वालिटी में बहुत सुधार हुआ है आप लोग अपने बच्चों को भेजें. शिक्षकों को बोले कि आप लोगो को भी एक आत्म संतुष्टि मिलेगी की बच्चों को पढ़ा नहीं सकते छुट्टी में, परन्तु बच्चे एवं अविभावकों को मोबाइल तो कर सकते हैं जिससे बच्चों की संख्या में वृद्धि हो सके.

इस आठ नौ दिन की छुट्टी में सुबह के टाइम 7:00 से 9:00 बजे तक गांव में प्रिंसिपल साहब के नेतृत्व में उन अविभावकों से मिलकर उनको प्रेरित करें और मोबिलाइज करें ताकि बच्चे की संख्या में वृद्धि हो सरकार ने जो शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए अग्रसर है उसको भी बल मिल सके क्योंकि शिक्षक समाज के निर्माण में एक बहुत बड़ी करी होती है, उनका सामाजिक दायित्व भी बनता है, वे लोग भी इसी समाज में रहते है.

  

Related Articles

Post a comment