पटना PMCH में अपराधियों का तांडव जारी,रंगदारी नहीं देने पर एंबुलेंस ड्राइवर को मारी गोली मौके मौत।।


राजधानी पटना में एक बार फिर अपराधियों का तांडव देखने को मिला है।जहां सूबे के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल Patna Medical College (PMCH) सरकारी अस्पताल में एम्बुलेंस विवाद में विनय कुमार नाम के एक चालक को गोली मारकर हत्या कर दी गई है। घटना के बाद से हड़कंप मच गया है। फिलहाल मामले की जांच में पीरबहोर थाने की पुलिस लगी हुई है। वही टाउन डीएसपी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में ले लिया गया है और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की पड़ताल जारी है। मृतक विनय कुमार झारखंड का रहने वाला था और वह पटना में रहकर एंबुलेंस चलता था रंगदारी को लेकर यह विवाद हुआ था, रात्रि में 9:45 एक बाइक पर दो अपराधी आते हैं और मृतक से पहले और बाइक सवार के साथ झड़प होती है इसके पश्चात मृतक भागने लगता है उसी क्रम में अपराधियों के द्वारा उसे गोली मार दी जाती है टाउन डीएसपी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि सीसीटीवी कैमरा को चेक किया जा रहा है एवं टाउन डीएसपी ने बताया कि अपराधियों की पहचान हो गई है और जल्द से जल्द सलाखों के पीछे होंगे, सुबे के सबसे बड़े अस्पताल पीएमसीएच में रंगदारी को लेकर अक्सर विवाद होता रहता है वही टाऊन DSP ने बताया कि पीएमसीएच हॉस्पिटल प्रशासन की गलती से ऐसा कांड होते रह रहा है प्रशासन को चाहिए कि ऐसे दलालों को पीएमसीएच के परिसर से खदेड़ देना चाहिए।।

  

Related Articles

Post a comment