

तारापुर नगर पंचायत के सफाई कर्मी कर्मचारी का पांचवे दिन भी धरना प्रदर्शन जारी नहीं पहुंचे अभी तक कोई सूध लेने।
- by Ashish Pratyek Media
- 07-Jan-2023
- Views
विश्वमोहन कुमार विधान।
नगर पंचायत कार्यालय के मुख्य दरवाजे पर मरे हुए कुत्ते और प्रदर्शन करते सफाई कर्मचारी।
नगर पंचायत तारापुर में मंगलवार से सफाई कर्मियों ने सारे काम बंद करके अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे है जिसमें धरना प्रदर्शन का नेतृत्व अनिल मल्लिक करते दिख रहे हैं।नगर पंचायत में काम करने वाले लगभग 70 मजदूरों ने एक साथ अपना काम बंद कर धरना पर बैठे है। लगातार सभी आज पांचवे दिन भी नगर पंचायत तारापुर कार्यालय बंद करके सफाई के काम को बंद कर दिया है धरना प्रदर्शन के दौरान आज नगर पंचायत कार्यालय के मुख्य दरवाजे पर दो कुत्ते के मरे हुए रहने से आने जाने वाले राहगीरों सहित पदाधिकारियों को भी अनेको परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है मरे कुत्ते के पड़े रहने से दुर्गंध के साथ-साथ अनेको बीमारी को चुनौती दे रही है वहीं सफाई कर्मचारी अनिल मल्लिक से पूछे जाने पर बताया कि जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होगी तब तक नगर पंचायत तारापुर की साफ-सफाई हम लोग नहीं करेंगे चाहे हमें कोई भी दुख क्यों न झेलना पड़े वही उनकी दो मांगों में पहला मांग पूर्व के जो ठेकेदार रूबी देवी है वही ठेकेदार का पुनः तारापुर नगर पंचायत में रहने देने की मांग और दूसरी मांग पीएफ की राशि जल्द मिलने की मांग की है वही 5 दिनों से चल रहे धरना प्रदर्शन में पदाधिकारियों का वैसा कोई संज्ञान अब तक देखने को नहीं मिला है। 5 दिनों से धरना पर बैठे सफाई कर्मी को अभी तक कोई भी अधिकारी एवं प्रशासन के तरफ से न समझाने के लिए और ना तो धरना समाप्त कराने के लिए कोई भी अधिकारी अभी तक नगर पंचायत ऑफिस के पास पहुँचे है।

Post a comment