

समाजसेविका ने ठंड से बचाव को गरीबों के बीच बांटे कंबल ।
- by Raushan Pratyek Media
- 16-Jan-2025
- Views
समस्तीपुर (बिथान) : प्रखंड क्षेत्र में इन दिनों पड़ रही भीषण ठंड से सभी लोग पूरी तरह से परेशान है। लेकिन सबसे बुरा हाल गरीबों का है। गरीबों के सुख व दुख में साथ रहने वाली समाजसेविका इंदु गुप्ता हर वर्ष सर्दी के दिनों में गांवों में पहुंचकर लोगों के बीच कंबल वितरण करती है। उन्होंने सिहमा पंचायत में पहुंच कर लोगों के बीच लगभग सौ कंबल का वितरण किया। समाजसेविका ने कहा कि इस साल अन्य वर्ष की अपेक्षा कुछ ज्यादा ही सर्दी पड़ रही है। जिससे गरीबों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि बीते वर्ष भी समाजसेविका ने प्रखंड क्षेत्र के पंचायतों में जाकर करीब एक हजार गरीबों को कंबल देकर राहत पहुंचाने का कार्य किया था।

Post a comment