चोरों ने पटना पुलिस को चुनौती देकर दिया चोरी की घटना को अंजाम छठ पर्व मनाने गए परिवार के घर को बनाया निशाना

पटना:-राजधानी में पुलिस की मुस्तैदी को चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम देकर ठेंगा दिखा दिया है।लोक आस्था के छठ महापर्व में चोरों की ऐसी कारिस्तानी नई नहीं है। जहां एक ओर चप्पे चप्पे पर तैनाती और पुलिस की मुस्तैदी के बीच चोरी की वारदातों को अंजाम देकर पटना पुलिस को चोरों ने खुली चुनौती दे दी है।ताजा मामला पटना के कदमकुआं थाना क्षेत्र स्थित लोहानीपुर इलाके का है जहां चोरों ने छठ महापर्व में शरीक होने गृह स्वामी दिनेश कुमार के ताला बंद घर को अपना निशाना बना लगभग 20 से 30 लाख के जेवरात और कैश पर हाथ साफ कर दिया है।पीड़ित दिनेश कुमार की पत्नी ने रोते रोते बतलाया कि पति के प्रिंटिंग प्रेस की कमाई से 5 सालों में लगभग 3 लाख कैश एक गुल्लकनुमा बक्से में डाल कर जमा कर रही थी।पीड़िता की दो बेटियां और एक बेटा है ।बेटियों की शादी के लिए गहने बनवा कर रख रही थी ।पीड़िता और पीड़ित दिनेश कुमार ने बताया कि खरना के बाद वो दिन में जहानाबाद के लिए गर्म ताला बंद कर छठ पर्व में शरीक होने चले गए ।जब पर्व समाप्ति के बाद घर लौटे तो घर के मेन गेट का ताला टूटा हुआ देख घबरा गए वही जब घर के अंदर दाखिल हुए तो समान बिखरा देख उनके होश उड़ गए और फिर परिजनों को फोन कर घटना की जानकारी दी ।बताया जा रहा है कि पीड़ित के घर के पास लगे सीसीटीवी फुटेज में दो शातिर दिखे है। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर आगे की करवाई मे जुटी है।।

  

Related Articles

Post a comment