पीड़ित दंपति को है जान का खतरा पुलिस पर आरोप नही करते है करवाई




पीड़ित दंपत्ति ने पटना एसएसपी राजीव मिश्रा से लगाई गुहार


पटना:-जमीन विवाद में दबंगों द्वारा गोलीबारी के बाद खोखा चुनने पुलिस पहुंची है।मामला राजधानी का है जहां पुरानी रंजिश को लेकर गोलियां चलाई जाने की घटना को दबंगों ने अंजाम दिया।पीड़ित महिला इंदु देवी का आरोप है की दीदारगंज थाना की पुलिस आरोपियों को बचाने को लेकर प्राथमिकी में हेर फेर कर अवैध शराब का मामला बना मामले को रफादफा करना चाहती है।मामला दीदारगंज थाना इलाके के महुली मंदिर के पास का है जहां पीड़ित दंपति के घर पर  रात में दबागो द्वारा दनादन गोलियां चलाई है।पीड़ित दंपति का आरोप है कि स्थानीय पुलिस को घटना की सूचना देने पर नजर अंदाज करते हुए ,112 पर डायल करने को कहा गया वही काफी देर बाद 112 की टिम और स्थानीय थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुंच दो खोखा बरामद किया है।फिलहाल पुलिस मामले में एक युवक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। वहीं पीड़ित दंपति बब्लू यादव और इंदु देवी पटना पुलिस कार्यालय स्थित एसएसपी कार्यालय पहुंच घटना में करवाई कर नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर गुहार लगाई है।फिलहाल इस मामले की अनुसंधान जारी है।पीड़ितों ने जान की दुहाई को लेकर एसएसपी राजीव मिश्रा से गुहार लगाने पहुंची थीं बहरहाल घटना को लगभग 1 सप्ताह बीत गया है आरोपी द्वारा केस उठाने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है।।

  

Related Articles

Post a comment