बेगूसराय में कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को मिली जीत तो कांग्रेसियों ने ढोल बाजा बजाकर मनाया जश्न

नेहा कुमारी सिटी रिपोर्टर


बेगुसराय में कांग्रेस कमिटी के महासचिव सवार कुमार के अध्यक्षता काली स्थान से नगर पालिका चौक,शहीद स्थल, न्यू मार्केट, हीरालाल चौक,थाना चौक होते हड़ताली चौक तक कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी की प्रचंड जीत से गदगद जिले क़े कोंग्रेसियों ने ढ़ोल नगारों क़े साथ विजय जुलुस निकालते हुए कर्नाटक की जनता को धन्यवाद देते हुए पार्टी क़े राष्ट्रीय और  प्रादेशिक नेताओं को बधाई दी है। गगनभेदी नारों क़े साथ कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को गुलाल लगाते हुए एक दूसरे का मुंह मीठा कराया। अपने बधाई सन्देश में सदर की पूर्व विधायक अमिता भूषण ने भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि न मुखड़ा चला न दुखड़ा, 90 गालियों की जगह 9 काम गिनबा देते तो शायद कुछ भला होता। खैर बजरंगबली ने तो हाथों हाथ अपने अपमान का हिसाब चुकता कर लिया। हम तो अपने कार्यकर्ताओं और राष्ट्रीय व प्रादेशिक  नेताओं को अपनी ओर से इस शानदार जीत की बधाई देते हैं। जीत हमेशा जिम्मेदारी क़े साथ आती है, हमारा पूर्ण विश्वास है कि हमारी सरकार कर्नाटक की जनता की आकांक्षा पर खड़ा उतरेगी। जिलाध्यक्ष अर्जुन सिंह ने इस जीत का पूरा श्रेय कर्नाटक की जनता, स्थानीय कार्यकर्ता और नेता को दिया।बिहार प्रदेश कांग्रेस सदस्य संजय सिंह, कुमाररत्नेश टुल्लू, जय प्रकश गुप्ता, अधिवक्ता रजनीश कुमार आदि ने कहा कि राहुल गांधी जी की भारत जोड़ो यात्रा ने कर्नाटक में नफरत की दूकान पर ताला लगाते हुए मुहब्बत की दुकान खोल दी है। इस परिणाम का असर आने बाले राज्यों क़े विधानसभा पर ही नहीं बल्कि 2024 की लोकसभा पर भी होगा  और नफरती राजनीती की हार होगी। इस दौरान जिला  शिक्षक प्रकोस्ट अध्यक्ष दिवाकर सिंह,नगर अध्यक्ष ब्रजेश कुमार प्रिंस,पूर्व मटिहानी प्रखंड अध्यक्ष अशोक राय,प्रभाशंकर सिंह, अनिल कुमार सिंह, चंद्रभूषण झा, मो कुदूस,छात्रणेता रवि कुमार,आलोक कुमार, सोशल मीडिया प्रदेश उपाध्यक्ष मोहित सिंह, युवा कांग्रेस महासचिव राघव कुमार, अंकित कुमार आदि काँग्रेसजन शामिल हुए।

  

Related Articles

Post a comment