गंरहा थाना पर हमला के दूसरे दिन गांव पड़ा वीराना : पुलिस ने कई उपद्रवियों को किया गिरफ्तार, गांव पुलिस छावनी में तब्दील


Reporter/Rupesh Kumar 


मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर में पुलिस की डर से भाग रहे एक युवक की पोखर में डूबकर मौत के बाद ग्रामीणों ने जमकर बबाल काटा. अक्रोशित लोगो ने गरहा थाना के मालखाना में जप्त कई बाइक को आग के हवाले कर दिया. वही दो वाहन को भी आग के हवाले कर दिया.


बताया गया की इस मामले में पुलिस ने त्वरित करवाई करते हुए लगभग 20 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया है. वही थाना से लेकर गांव तक पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है. पोस्टमार्टम कराकर पुलिस ने परिजनों को सव सौप दिया है.


वही मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल बना हुआ है. पुलिस के भय से कुछ ग्रामीण गाँव छोड़कर फरार हैं. हालांकि स्थिति अभी नियंत्रण में है. डीएसपी समेत कई पुलिशकर्मी थाने से लेकर गांव तक कैम्प कर रही है. थाने पर सिटी एसपी अरविंद प्रताप सिंह पहुचकर छानबीन कर रहे हैं. परिजनों ने शव को दाह संस्कार कर दिया है.


मृतक के पिता कपिलदेव राय ने बताया कि जितेंद्र चूड़ी बना रहा था।अजय के साथ बाइक से घर के लिए निकला. पुलिस ने कहा पकड़ो इसी भय से बाइक से कूदकर भागा और पोखर कूद गया।जिससे उसकी मौत हो गई.


आपको बता दे कि मुजफ्फरपुर जिले के गरहां थाना इलाके में पुलिस डर से भाग रहे एक लड़के की डूबने से मौत हो गई । जिसके बाद लोगों ने भारी बवाल काट दिया । पुलिस टीम रामपुर जयपाल गांव में बुधवार को शराब केस में छापेमारी करने पहुंची थी । पुलिस के डर से पानी भरे गड्ढे में कूदे किशोर जितेंद्र कुमार उर्फ चुनचुन की डूबने से मौत हो गई । इससे आक्रोशित लोगों ने गरहां थाने पर हमला कर दिया । उन्होंने थाने में घुसकर तोड़फोड़ की और परिसर में खड़ी बोलेरो व सूमो समेत जब्त कर रखीं लगभग दर्जनभर बाइक फूंक दिया था.

  

Related Articles

Post a comment