बरारी विधानसभा से दूसरी पारी की टिकट ले पहुंचे निवर्तमान विधायक विजय सिंह का कार्यकर्ताओं ने जमकर स्वागत किया

बरारी कटिहार से नीलम कौर की रिपोर्ट
कटिहार जिला के बरारी विधानसभा क्षेत्र - 68 से जदयु के निवर्तमान विधायक विजय सिंह निषाद को विधानसभा की दूसरी पारी के लिए मुख्यमंत्री सह जदयु राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने दिया विधानसभा का टिकट . टिकट लेकर पहुंचे विजय सिंह का बरारी विधानसभा क्षेत्र में कार्यकर्ताओं एवं समर्थको व शुभ चिंतकों ने जमकर स्वागत किया . फूल माला एवं मिठाई खिलाकर स्वागत करते हुए विजयीश्री का आशीष भी दिया . जिला पार्षद गुणसागर पासवान , भाजपा नेता राजीव भारती , पैक्स अध्यक्ष राजीव चौधरी , अध्यक्ष मनोज कुशवाहा , सत्येन्द्र कुमार गिरि , अमीत भारती , अमर सिंह राठौर , जयप्रकाश यादव , अमीत चौधरी , जयप्रकाश सिंह , संजय चौधरी , गुड्डु चौधरी , आनंदी महलदार , शंभू महलदार , गौतम भगत , राजेश जयसवाल , अर्चना सिंह , बहादुर सिंह , उमेश कुमार सहित कार्यकर्ताओं ने खुशी का इजहार करते हुए मिठाई खिलाया ।।
  

Related Articles

Post a comment