पूरे बिहार में नीतिश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की जबरदस्त लहर है : पूर्व विधायक


मुजफ्फरपुर : मंगलवार को जदयू बूथ स्तरीय समीक्षा बैठक गायघाट प्रखंड के कर्पूरी स्मृति भवन में प्रखंड अध्यक्ष लाल बाबू सहनी की अध्यक्षता में संपन्न हुई.


बैठक को संबंधित करते हुए पूर्व विधायक महेश्वर प्रसाद यादव ने कहा कि पूरे बिहार में नीतिश कुमार के नेतृत्व में एन डी ए की जबरदस्त लहर है। नीतीश कुमार ने ऐतिहासिक विकास कार्य कर गांधी लोहिया के सपनों को पूरा किया है.


संबोधित करते हुए जदयू प्रदेश प्रवक्ता अरविंद निषाद ने कहा कि गायघाट में जदयू का संगठन प्रभात किरण के नेतृत्व में बहुत सशक्त है। आगामी विधानसभा चुनाव में गायघाट से जदयू की जीत सुनिश्चित है। उन्होंने कार्यकर्ताओं को आह्वान किया कि दिन रात मेहनत कर अपने बूथ से जदयू की जीत सुनिश्चित करे.


कार्यक्रम को संबोधित करने वाले प्रमुख नेताओं मे जिलाध्यक्ष राम बाबु कुशवाहा, जिला प्रभारी रॉबिन सिंह, प्रभात किरण, विधान सभा प्रभारी जीतन पटेल, संगठन प्रभारी मनोज कुशवाहा, शंकर सिंह, राम सज्जन राय, हुकुमदेव यादव, राम उदगार राय, लाल मोहन मिश्रा, गौरव गुंजन, युवा नेता मनीष कुमार यादव, मो नौशाद, सतीश साह, सुधीर सहनी, युवा जदयू अध्यक्ष राजा यादव, छात्र नेता धर्मराज, मिडिया प्रभारी त्रिदेव कुमार, विक्रम कुमार, सरोज मंडल, जयराम यादव आदि प्रमुख थे.


Reporter/Rupesh Kumar

  

Related Articles

Post a comment