

देश में नरेंद्र मोदी का कोई विकल्प नहीं, अमित शाह के सभा में उतरे जन सैलाब ने साबित किया : अजीत
- by Raushan Pratyek Media
- 05-Nov-2023
- Views
Reporter/Rupesh Kumar
मुजफ्फरपुर : पताही हवाई अड्डे पर गृह मंत्री अमित शाह के सभा में उतरे जन सैलाब ने साबित कर दिया है कि इस देश में न तो भारतीय जनता पार्टी और न ही नरेंद्र मोदी का कोई विकल्प है। गृह मंत्री के सभा की ऐतिहासिक सफलता पर पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने मुजफ्फरपुर- वैशाली वासियों एवं सभा में उपस्थित सभी लोगों को हृदय से बधाई देते हुए उनके प्रति आभार प्रकट किया है । उन्होंने कहा है की पताही हवाई अड्डा के सभा में जिस प्रकार अपने साधन से लोग दो लाख से अधिक लोग जुटे हैं, यह साबित करता है कि आने वाला समय फिर से भारतीय जनता पार्टी व नरेंद्र मोदी का है।
वहीं श्री कुमार ने कहा की आज सभा की भीड़ ने 2025 में इस राज्य से नीतीश - लालू का सफाया का भी संदेश दे दिया है। उन्होंने सभा की सफलता में लगे भाजपा कार्यकर्ता व समर्थक को भी धन्यवाद दिया है। सभा की सफलता पर लोगों को बधाई देने वालों में भाजपा के वरिष्ठ नेता मुखिया इंद्र मोहन झा, रणधीर कुमार सिंह, जिला परिषद विपिन शाही, सुनील शर्मा, पंचायत समिति सदस्य सोनू सिंह, घनश्याम कुमार, विनय ठाकुर, अंकेश ओझा, मोहम्मद शमीम ,पंडित शंभूनाथ चौबे ,नागेंद्र पंडित, कमलेश कांत गिरी ,विनोद सहनी, जय किशन कुमार चौहान मुखिया प्रतिनिधि नीरज सिंह, पूर्व सरपंच मनोज सिंह ,रणजीत सिंह ,पप्पू गुप्ता ,अमन कुमार, सुरेंद्र सिंह, पवन सिंह, सुमन सिंह, अशोक पासवान ,राजेंद्र राम, अरुण यादव, उपेंद्र शाह, अनिल शाही ,पैक्स अध्यक्ष अशोक ठाकुर, रणजीत कुमार सिंह , राजेश कुमार ,टूना शर्मा, मंकू पाठक, प्रभाकर चौधरी, आदि प्रमुख हैं।

Post a comment