1.jpeg)

कालिकापुर फीडर में मुख्यालय की बिजली भीषण गर्मी में घंटो बिजली कट . थाना , ब्लॉक , स्टेशन में बढ़ी परेशानी
- by Raushan Pratyek Media
- 01-May-2024
- Views
बरारी कटिहार से नीलम कौर की रिपोर्ट
कटिहार जिलान्तर्गत बरारी प्रखंड मुख्यालय की बिजली कालिकापुर फीडर जो करीब बीस किलोमीटर से अधिक दूरी तक फैली हुई है मुख्यबाजार ,काढ़ागोला स्टेशन , थाना , प्रखंड अंचल कार्यालय , रेफरल अस्पताल , स्टेट बैंक , इंडियन बैंक सहित रिहायशी इलाका को जोड़ा गया जिससे किसी भी तरह का फॉल्ट होने पर मुख्यालय मे अंधेरा रहता हैं . घंटो बिजली कट रहने के कारण कई तरह की परेशानी का सामना करना पड़ता हैं . कालिकापुर फीडर पर अत्यधिक लोड के कारण पूरा फीडर हीं अंधेरा हो जाता हैं . सोमवार को बिजली की स्थिति इतनी खराब रही कि तपती गर्मी में लोग बिजली बिना तिलमिला गये . थाना , स्टेशन , बाजार ब्लॉक में अंधेरा छाया रहा . ग्रामीण कन्हैया कहते हैं कि अंधेरा कायम रहेगा . विधायक जी को क्षेत्र की जनता पर ध्यान नही हैं . मुख्यालय में अलग फीडर की मांग बराबर उठती रही है . लेकिन किसी ने इस समस्या पर ध्यान नही दिया . कनिय विद्युत अभियंता बताते हैं कि लोड सेडिंग के कारण थोड़ी समस्या हैं जल्द दूर होगी .

Post a comment