छात्र राजद के जिला और बीवी संगठन को मजबूत करके नई शिक्षा नीति, बेरोजगारी के खिलाफ होगा बड़ा आंदोलन : छात्र राजद


Reporter/Rupesh Kumar


मुजफ्फरपुर : शनिवार को बीबी गंज इस्थित एक निजी विवाह भवन में छात्र राजद के का एक दिवसीय छात्र संवाद कार्यक्रम बीवी अध्यक्ष हैदर निजामी के अध्यक्षता तथा कार्यक्रम का संचालन छात्र राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष सह विवि प्रभारी अमरेन्द्र कुमार ने किया छात्र राजद छात्र संवाद कार्यक्रम में आईटी मंत्री इसराइल मंसूरी तथा छात्र राजद के प्रदेश अध्यक्ष गगन कुमार को  अविनाश उर्फ राजा बाबू ने माला पहनाकर गुलदस्ता देकर स्वागत किया।

इस कार्यक्रम में मुख्यरूप से सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री इसराइल मंसूरी ने छात्र संवाद को संबोधित करते हुए कहां की छात्रों को अब तकनीकी रूप से मजबूत होकर संघर्ष करने की जरूरत है केन्द्र की सरकार ने छात्रों को ठगने का काम किया ही बेरोजगारी काफी बढ़ा दिया है छात्रों की समस्या के निराकरण के लिए हमलोगो से जो मदद की जरूरत होगी वह करेंगे.


कार्यक्रम के मुख्यातिथि छात्र राजद के के प्रदेश अध्यक्ष गगन कुमार ने छात्र राजद के छात्र संवाद को संबोधित करते हुए कहां की पूरे बिहार में छात्र राजद के विश्विद्यालय तथा जिला कमिटी को मजबूत करके केन्द्र सरकार द्वारा लाए गए नई शिक्षा नीति का विरोध पूरे बिहार में करेंगे और छात्र संघ चुनाव में अधिकतम सीटों पर जीतेंगे।


छात्र संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए छात्र राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार ने कहां की छात्र राजद की महत्वपूर्ण भूमिका पार्टी के सभी आंदोलन,कार्यक्रम, तथा सभी प्रकार के चुनाव में महत्वपूर्ण भूमिका रहती हैं छात्र राजद विश्विद्यालय के तमाम प्रकार के भ्रष्टाचार,एकेडमिक कैलेंडर को लागू कराने तथा  छात्रों के सभी समस्या को निराकरण के लिए आंदोलन करके समाधान कराएंगे.


पार्टी के जिला अध्यक्ष रमेश गुप्ता ने कहा कि सबसे ऊर्जावान और प्रथम श्रेणी के संगठन है तो वो है छात्र राजद.


कार्यक्रम में गायघाट विधायक निरंजन राय, पार्टी के जिला अध्यक्ष रमेश गुप्ता, पटना छात्र संघ के पूर्व उपाध्यक्ष निशांत यादव,कार्यक्रम के संयोजक अविनाश कुमार उर्फ राजा बाबू, विशिष्ट वक्ता अनिल द्विवेदी, इफ्तेखार खान, रहमत अली, छात्र राजद के प्रदेश महासचिव विष्णु यादव,परवेज मुशर्रफ , आदित्य यादव,रितेश कुमार, मो सज्जाद, प्रिंस मंसूरी,गुड्डू यादव,विपुल यादव,आजम मंसूरी, सोनू पांडे, जितेंद्र यादव,सैफ अली मुख्य पार्षद,ताबिश कमर, फुल भाई, अभिनव राज,किंग यादव, शिवू यादव सहित सैकड़ों छात्र राजद के कार्यकर्ता मौजूद थे.

  

Related Articles

Post a comment