शनिवार सुबह 8 बजे से 1 बजे मेन्टनेंस कार्य हेतु बिजली बाधित रहेगी . जेई

बरारी से नीलम कौर की रिपोर्ट


कटिहार जिलान्तर्गत नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीव्यूशन कंपनी लिमिटेड विद्युत आपूर्ति प्रमंडल कटिहार जारी प्रेस विज्ञप्ति के निदेश के आलोक में कनिय अभियंता विद्युत सेक्सन बरारी ने बताया कि विद्युत आपूर्ति प्रमंडल कटिहार अन्तर्गत निम्नलिखित विद्युत शक्ति उपकेन्द्र में निर्बाध रूप से विद्युत आपूर्ति करने हेतु 33 के०वी० फीडर में मेंटनेंस का कार्य दिनांक - 19- 07- 25 को किया जाना है . जिसके कारण सुरक्षा दृष्टिकोण से निम्नलिखित विद्युत शक्ति उपकेन्द्र का विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी . जिसमें सम्पूर्ण बरारी प्रखंड , सम्पूर्ण कोढा एवं फलका प्रखंड , सम्पूर्ण मनिहारी एवं मनसाही प्रखंड की विद्युत आपूर्ति शनिवार को सुबह आठ बजे से एक बजे दिन तक विजली बाधित रहेगी .

  

Related Articles

Post a comment