

होली में हुडदंगीयों पर रहेगी कड़ी नजर . डीजे रहेगा बंद- सदर एसडीपीओ टू
- by Raushan Pratyek Media
- 13-Mar-2025
- Views
बरारी कटिहार से नीलम कौर की रिपोर्ट
कटिहार जिला के बरारी प्रखंड अन्तर्गत सेमापुर ओपी परिसर में होली पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक हरि प्रसाद की अध्यक्षता में आयोजित की गयी बैठक में डीएसपी टू धर्मेन्द्र कुमार, सीओ मनीष कुमार उपस्थित थे। इस बैठक में डीएसपी ने कहा कि जहां भी होली में सम्मत जलाई जायेगी इसकी सूचना थाना को दें . अफवाह फैलाने अश्लील गाना एवं डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा .ओपी अध्यक्ष ने कहा कि होली में चप्पे चप्पे पुलिस रहेगी शांति पूर्ण से ढ़ग से होली मनाये होली आपसी भाईचारे व रंगों का त्यौहार है हुड़दंग ना मचाये होली में शराब बंदी है शराब बेचने व पीने वाले पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी होली को लेकर चौक चराहे पर हो हल्ला ना करेगी जबरदस्ती किसी पर रंग नहीं डालेगे। सीओ मनीष कुमार ने कहा कि होली के साथ रमजान है उस दिन जुम्मा भी है इस लेकर इस बात पर भी ध्यान देना है।बैठक में बरेटा संरपंच प्रतिनिधि बकरुद्दीन अंसारी ने कहा कि होली में हुड़दंग शराबी द्वारा की जाती हैं जिसे रोकना जरूरी हैं . पूर्व जिला पार्षद चन्द्रशेखर यादव ने कहा हर चौक चौराहे पर पुलिस बल होली के दिन तैनात रहे। होली में अश्लील गाने पर भी प्रतिबंध रहे। ओपी प्रभारी ने कहा कि पुलिस होली में हर जगह तैनात रहेगी कोई भी शिकायत हो तो इसकी सूचना तुरंत दे. बैठक में अपर थानाध्यक्ष बैजू कुमार,समाजसेवी अखिलेश सिंह, देवेन्द्र प्रसाद यादव , जनार्दन साह , बालकृष्ण पटेल,मो जहांगीर , संजय कुमार सिंह , राजू आदि मौजूद रहे .

Post a comment