बेगुसराय बखरी में तीन दिवसीय गौशाला मेला अयोजन होगा


नेहा कुमारी सिटी रिपोर्टर



बेगूसराय बिखरी प्रखंड श्याम श्रीकृष्ण गौशाला प्रांगण में तीन दिवसीय मेला आयोजन किया जाएगा जिसमें मेला 20 से 22 नवंबर को आयोजित होना है। इसको लेकर बैठक की गई  जिसका अध्यक्षता पदेन अध्यक्ष सह एसडीएम सन्नी कुमार सौरव ने की। बैठक में गौशाला मेला के भव्य आयोजन एवं अंतरराज्यीय दंगल प्रतियोगिता तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम के रूप रेखा पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया। इस दौरान उपस्थित सदस्यों को एसडीएम ने सफल मेला आयोजन के लिए कार्यभार दिया। ताकि किसी तरह का कोई परेशानी ना हो। इस मौके पर सचिव कैलाश चंद्र शर्मा, मनोरंजन वर्मा, दिलीप केशरी, प्रवीण साह,मनोज चौधरी, केदार केशरी मनोहर केशरी, रामदयाल केशरी, सुरेंद्र राय,रामचंद्र सहनी, मनोज महतो, सज्जन नेमानी,अजय वर्मा, ललन चौरसिया, प्रिंस महतो, प्रशांत देव  आदि मौजूद थे।

  

Related Articles

Post a comment