

तीन दिवसीय दंगल का समापन, बाबा लाठी दास बने विजेता एवं श्यामसुंदर उपविजेता।
- by Raushan Pratyek Media
- 06-Feb-2025
- Views
तीसरे दिन अयोध्या उत्तर प्रदेश,बिहार, नेपाल के पहलवानों का दबदबा।
अश्वनी कुमार, समस्तीपुर
समस्तीपुर (बिथान) :- प्रखंड के सोहमा गांव में सरस्वती पूजा के अवसर पर तीन दिवसीय दंगल प्रतियोगिता का समापन किया गया। इस प्रतियोगिता के तीसरे दिन गुरुवार को उत्तर प्रदेश ,नेपाल, बिहार,के पहलवानों ने अपना दबदबा कायम कर फाइनल मुकाबले जीत कर शील्ड पर अपना कब्जा किया।तीसरे दिन 100 से अधिक पहलवानों ने अपना दमखम दिखाया। इस दंगल प्रतियोगिता में 50 पहलवानों की टीम ने हिस्सा लिया। इस दौरान बाबा लाठी दास उत्तर प्रदेश, बाबा श्याम दास समस्तीपुर बिहार,राहुल पहलवान नेपाल ने विजय प्राप्त किया व छोटा गन्नी पहलवान जम्मू कश्मीर के बीच जोर आजमाइश हुआ। इसमें बंगाल के धमाका पहलवान को पटखनी दी, श्यामसुंदर पहलवान बक्सर बिहार ने गामा पहलवान राजस्थान को पटखनी दी,राहुल पहलवान नेपाल ने गब्बर पहलवान झाँसी को पटखनी दी, राहुल थापा नेपाल ने ठाकुर जल्लाद सिंह बनारस को पटखनी दी, महिला पहलवान रेशमी ने खुशी पहलवान गोरखपुर उत्तर प्रदेश को पटखनी दी, पूजा पटना बिहार ने नीतू पहलवान दिल्ली को पटखनी दी, उज्जाल पहलवान ने नन्दिदीका बिहार को पटखनी दी, मिंटू पहलवान मधुबनी बिहार ने मुकेश पहलवान बनारस को पटखनी दी,जावेद पहलवान खगड़िया बिहार ने धमाका पहलवान ने बंगाल को पटखनी दी,राणा पहलवान बनारस ने पवन पहलवान कानपुर को पटखनी दी,विवेक पहलवान खगड़िया बिहार ने मुकेश पहलवान बनारस को पटखनी दी,पुष्पांजलि महिला पहलवान बिहार ने शबनम गोरखपुर उत्तर प्रदेश को पटखनी दी। तीसरे दिन दंगल प्रतियोगिता का शुभारंभ समाज सेवी अर्जुन प्रसाद यादव, मेला कमिटि के अध्यक्ष सुनील कुमार सुमन ,सचिव विकास कुमार,समाज सेवी सुनील यादव, सरस्वती मेला के समिति के सदस्यों ने किया शुभारंभ के मौके पर पहलवानों व दंगल प्रेमियों को संबोधित करते हुए रोसड़ा सर्किल इस्पेक्टर मनोज कुमार ने कहा कि कुश्ती से सिर्फ न शारिरिक विकास होता है,बल्कि मानसिक विकास के साथ आत्मविश्वास में वृद्धि होती है।कुश्ती की पारंपरिक कला को सहेज ने के लिए वर्त्तमान परिवेश में युवाओं को आगे आने की जरूरत है। तकि इसे विलुप्त होने से बजाया जा सके।विजेता एवं उपविजेता पहलवान को 10 भड़ी चांदी की सील्ड दंगलप्रतियोत के मुख्य अतिथि रोसड़ा सर्किल इंस्पेक्टर श्री कुमार के द्वारा दिया गया। सोहमा दंगल प्रतियोगिता में कुश्ती के निर्णायक फैसला के लिए दंगल रेफ़री के रूप में काफी अनुभवी गोपाल यादव के रूप में अहम भूमिका निभा रहे थे।वही दंगल प्रतियोगिता में अपने मधुर स्वर से उद्घोषक के रूप में दिनेश मुखिया दंगल में उपस्थित दर्शकों को आँखों देखा हाल सुना रहे थे।मौके पर बिथान थानाध्यक्ष राजू कुमार,अवर थानाध्यक्ष रोहित कुमार,अनिल सरपंच,वही दंगल समापन के पश्चात समाज सेवी सुनील कुमार यादव पूर्व मुखिया प्रतिनिधि ने दंगल प्रेमियों एवं ग्रामीणों को साधुवाद देते हुए कहा कि कई दशकों से मेला का आयोजन किया जाता है।जिसमें सीमावर्ती दरभंगा,खगड़िया, बेगूसराय, सहरसा, समस्तीपुर जिले के दंगल प्रेमी दर्शक दंगल प्रतियोगिता देखने के लिए लाखों की संख्या में आते हैं।

Post a comment