मुजफ्फरपुर में मूर्ति विसर्जन के दौरान तीन युवक डूबे : शव बरामद, परिजनों में चीख पुकार

Reporter/Rupesh Kumar

मुजफ्फरपुर : जिले के सकरा थाना क्षेत्र में उस समय अफरा तफरी का माहौल बन चुका था जब मूर्ति विसर्जन के दौरान तीन युवक एक पोखर में डूब गए. वही घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भारी भी जमा हो गई, जिसके बाद स्थानीय लोगों के द्वारा मामले की सूचना सकरा थाना की पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही सकरा पुलिस मौके पर पहुंची तीनो युवक की खोजबीन शुरू कर दिया.


दरअसल घटना सकरा प्रखंड के मिश्रौलिया पंचायत के इटहा मनियारी स्थित एक पोखर की बताई गई, जहा विश्वकर्मा पूजा के बाद देर शाम लोगों के द्वारा विश्वकर्मा जी की मूर्ति का विसर्जन किया जा रहा था. इसी क्रम में इटहा मनियारी स्थित एक पोखर में पाऊं पिसलने से दो युवक गहरे पानी में चला गया, और डूबने लगा, डूबता देख एक और युवक दोनो को बचाने के लिए पोखर में छलांग लगा दिया लेकिन तीनो डूब गए. तीनो की पहचान प्रिंस, अविशेक और शिवम बताया गया है. बताया गया की मृतक तीनो युवक आपस में एक ही परिवार से संबंध रखते थे.


युवकों के पोखर में डूबने की सूचना स्थानीय लोगो ने सकरा पुलिस को दी, वहीं सूचना मिलते हैं सकरा थाना अध्यक्ष राजकुमार पाल दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और तीनो की डेड बॉडी की खोजबीन शुरू की. काफी मशक्कत के बाद तीनो युवक का शव पानी से बाहर कर लिया गया. घटना के बाद परिजनों में चीख पुकार मची है, इधर पुलिस शव को कब्जे में लेकर आगे की प्रक्रिया में जुटी है.

  

Related Articles

Post a comment