मुजफ्फरपुर में वाया नदी में तीन युवक दुबे, शव बरामद : परिजनों में चीख पुकार
- by Raushan Pratyek Media
- 04-Aug-2024
- Views
Reporter/Rupesh Kumar
मुजफ्फरपुर : जिले से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रहे है, जहा साहेबगंज थाना क्षेत्र में आज के बड़ा हादसा हो गया, जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के नगर परिषद वार्ड संख्या 24 के समीप वाया नदी में तीन युवक समा गया -
जानकारी के अनुसार दो युवक वाया नदी में स्नान कर रहे थे इसी दौरान अचानक डूबने लगे तभी तीसरा युवक दोनो को बचाने के लिए नदी में छलांग लिया दिया - जिससे तीनो नदी डूबने में डूब गए - जिसके बाद गांव में हरकंप मचने लगा, परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल - किसी तरह लोगो ने नदी से तीनो का शव बरामद किया - इधर सूचना के बाद पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर आगे की प्रक्रिया में जुटी.
Post a comment