

मुजफ्फरपुर में टोल का झोल?! : जांच टीम पहुंची मैठी टोल प्लाजा
- by Raushan Pratyek Media
- 13-Dec-2024
- Views
Reporter/Rupesh Kumar
मुजफ्फरपुर-दरभंगा एनएच स्थित गायघाट थाना क्षेत्र के मैठी टोल प्लाजा पर जब से नए कंपनी को टेंडर मिला है तब से ग्रामीणों और टोल कर्मियों के बीच बीते कुछ दिनों से मैठी टोल प्लाजा के आसपास स्टेट हाइवे पर बने कट को लेकर विवाद चल रहा है. बीते कई दिनों से दोनो तरफ से कई वीडियो और एक ऑडियो हुआ था वायरल. कभी टोल कर्मी ने स्थानीय लोगो को दबंग बताया तो कभी स्थानीय लोगो ने टोल प्रबंधक पर गायघाट पुलिस के सहयोग से मिलकर स्टेट हाइवे पर बैरकेंडिंग लगाकर निजी वाहनों से अवैध वसूली का आरोप लगाया. वही लिखित शिकायत के बाद अब जिला प्रशासन की टीम मैठि टोल प्लाजा पहुंच कर NH से सटे हनुमान कट, बबुरबनी कट और मैठी कट पर बने बैरक की जांच करने पहुंचे.
दरअसल गायघाट थाना क्षेत्र के मैथी टोल प्लाजा के कर्मियों द्वारा मुजफ्फरपुर - दरभंगा NH के सटे स्टेट हाइवे के कट पर बैरक लगाकर निजी वाहनों से वसूली का आरोप लगाया गया, जिसको लेकर छात्र राजद नेता चंदन यादव ने लिखित रूप से संबंधित अधिकारियों से शिकायत किया था जिसके बाद जिला प्रशासन द्वारा गठित जांच टीम मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच पड़ताल की और स्थानीय लोगो और टोल पदाधिकारी से बातचीत कर समस्याओं को सुना.
स्थानीय लोगो की माने तो NHAI के किसी भी गाइडलाइंस में नही लिखा है कि स्टेट हाइवे पर बैरकेडिंग लगाकर वाहनों से वसूली किया जाए अगर ऐसा है तो अनुमति पत्र दिखाया जाए.
बाइट:- छात्र राजद नेता/चंदन यादव

Post a comment