गायघाट में नाव हादसा में मारे गए लोगो को श्रद्धांजलि - वीरता पुरस्कार से सम्मानित सहनी सहनी...!




मुजफ्फरपुर : रविवार को "शहीद पिन्टू सहनी सामाजिक संस्थान" के बैनर तले बेनीबाद थाना क्षेत्र के भटगामा मोड़ पर मधुरपट्टी–भटगामा नाव हादसा में शहीद हुए लोगों की याद में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई.


कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी डॉ. ब्रह्मानंद सहनी रहे, जबकि अध्यक्षता महेश कुमार सहनी ने की। इस अवसर पर सत्यनारायण कुमार, वकील सहनी, मनोज सहनी, शिवनारायण, दुखनी देवी, पुकार सहनी, शिव कुमार, रामू सहनी, लालू सहनी, राजगीर कुमार सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग शामिल हुए।


सभी वक्ताओं ने नाव हादसे में अदम्य साहस और मानवता का परिचय देने वाले शहीद पिन्टू सहनी को नमन किया। वक्ताओं ने कहा कि पिन्टू सहनी ने अपनी जान की परवाह किए बिना दूसरों की जिंदगी बचाने का कार्य किया, जो मानवता का अद्वितीय उदाहरण है।


सभा में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि भटगामा मोड़ पर "शहीद पिन्टू सहनी चौक" कहा जाय जाए, ताकि आने वाली पीढ़ियां उन्हें मानवता और बलिदान के प्रतीक के रूप में याद रख सकें। उसके बाद ग्रामीणों ने शहीद पिन्टू सहनी चौक का बोर्ड लगा दिया.


मुजफ्फरपुर से रूपेश कुमार

  

Related Articles

Post a comment