बेगूसराय इंडियन ऑयल की बरौनी रिफाइनरी में निदेशक वित्त का दो दिवसीय दौरा,बरौनी रिफाइनरी में लागत दक्षता, तकनीकी उन्नयन एवं संचालन उत्कृष्टता है:- अनुज जैन

प्रशान्त कुमार ब्यूरो चीफ


बेगूसराय बरौनी रिफाइनरी में 10 जुलाई एवं 11 जुलाई को इंडियन ऑयल के निदेशक वित्त के अनुज जैन की मेज़बानी का सौभाग्य प्राप्त हुआ। उनके साथ कार्यकारी निदेशक वित्त सुब्रत चौधरी एवं कार्यकारी निदेशक ऑप्टिमाइज़ेशन   हितेश शाह भी उपस्थित रहे, आगंतुक अतिथि का स्वागत कार्यकारी निदेशक एवं रिफाइनरी के प्रमुख सत्य प्रकाश ने कार्यकारी निदेशक परियोजना एवं कोर ग्रुप, संजय रायजादा तथा बरौनी रिफाइनरी की वरिष्ठ प्रबंधन टीम के साथ आत्मीयता से किया गया।अपने दौरे के दौरान अनुज जैन ने बरौनी रिफाइनरी के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक संवादात्मक सत्र में भाग लिया। इस अवसर पर रिफाइनरी के हालिया प्रदर्शन पर आधारित एक विस्तृत प्रस्तुति दी गई, जिसके पश्चात लागत अनुकूलन कॉस्ट ऑप्टिमाइज़ेशन पर गहन चर्चा हुई। रिफाइनरी की यात्रा पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए अनुज जैन ने आधारभूत संरचना में हुए विकास की सराहना की। उन्होंने रिफाइनरी में लागत बचत की संस्कृति विकसित करने पर बल दिया ताकि सुरक्षा एवं संचालन उत्कृष्टता से कोई समझौता किए बिना समग्र दक्षता में वृद्धि हो। अनुज जैन ने तकनीकी प्रगति को अपनाने की आवश्यकता पर ज़ोर दिया तथा रिफाइनरी के लिए लाभ मार्जिन सुधार के विभिन्न उपायों का उल्लेख किया। इस भ्रमण की एक विशेष उपलब्धि रही बरौनी रिफाइनरी डायमंड जुबिली चिल्ड्रन कॉमिक बुक का लोकार्पण एवं उद्घाटन, जिसे निदेशक वित्त द्वारा कार्यकारी निदेशक वित्त, कार्यकारी निदेशक ऑप्टिमाइज़ेशन,रिफाइनरी प्रमुख एवं कार्यकारी निदेशक परियोजना एवं कोर ग्रुप की उपस्थिति में किया गया। अपने दूसरे दिन के भ्रमण के दौरान 11 जुलाई  को अनुज जैन ने ‘दृष्टिपथ’ – बरौनी रिफाइनरी के अनुभव केंद्र Experience Centre का दौरा किया, जो एक अत्याधुनिक, कृत्रिम बुद्धिमत्ता एवं रोबोट युक्त डिजिटल सुविधा है। उन्होंने इसके अभिनव डिज़ाइन और डिजिटल एकीकरण की सराहना की, तथा इसे पारदर्शिता, सीखने और निरंतर सुधार के प्रति रिफाइनरी की प्रतिबद्धता का प्रतीक बताया। इसके पश्चात उन्होंने बीआर-09 एवं बिटुरॉक्स परियोजना स्थलों, इंडजेट यूनिट एवं उसके कंट्रोल रूम का भी दौरा किया। यह यात्रा बरौनी रिफाइनरी में लागत दक्षता, तकनीकी उन्नयन एवं संचालन उत्कृष्टता की रणनीतिक दिशा को और सुदृढ़ करती है, जो इंडियनऑयल के व्यापक ऊर्जा नेतृत्व दृष्टिकोण के अनुरूप है।

  

Related Articles

Post a comment