हसनगंज में 30 लीटर देसी शराब के साथ दो शराब तस्कर हुआ गिरफ्तार।


 हसनगंज में गिरफ्तार शराब तस्कर को न्यायिक हिरासत में ले जाते पुलिस। 



 हसनगंज.‌‌ पुलिस ने बलुआ पंचायत के भारीडीह गांव में विशेष छापेमारी अभियान चलाकर दो शराब तस्कर को 30 लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. मौके पर थानाध्यक्ष अनिस कुमार ने बताया कि विशेष छापेमारी अभियान चलाकर अजय कुमार पिता मझरु मिस्त्री साकिन भारीडीह थाना हसनगंज व किशनु राय पिता सोनाई राय साकिन सौरिया थाना डंडखोरा दोनों शराब तस्कर को भारीडीह गांव से तीस लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है, बताया दोनों मिलकर देसी चुलाई शराब बनाकर बेचने का कारोबार कर रहा था. जिसे गुप्त सूचना के आधार पर विशेष छापेमारी अभियान चलाकर तीस लीटर देसी शराब के साथ दोनों शराब तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया. बताया पुलिस को देखते ही उक्त शराब तस्कर भागने लगा. जिसे पुलिस बल के सहयोग से खदेर कर पकड़ लिया गया. मौके पर पुलिस ने शराबबंदी अधिनियम तहत उक्त शराब दोनों तस्कर के विरुद्ध मामला दर्ज करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. मौके पर थानाध्यक्ष ने बताया कि क्षेत्रों में शराबबंदी अभियान की सफलता को लेकर पुलिस काफी सक्रिय है. इस अवसर पर पुलिस बल आदि मौजूद रहे।


रिपोर्ट----- नवाज शरीफ

  

Related Articles

Post a comment