गायघाट में अज्ञात वाहन ने साइकल सवाल को रौंदा : शव की पहचान में जुटी पुलिस



Reporter/Rupesh Kumar 


मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर -दरभंगा NH 57 पर एक व्यक्ति का डेड बॉडी बरामद होने से आसपास के लोगो की मौके पर भीड़ उमर पड़ी. दरअसल मामला गायघाट थाना क्षेत्र के थलवारा मोड़ के समीप की बताई गई. बताया गया की NH पर साइकल सवार एक व्यक्ति को अज्ञात वाहन कुचल कर भाग निकला. इस तरह से अज्ञात वाहन ने रौंदा की शव की अबतक पहचान नही हो पाई है, वही पुलिस ने घटनास्थल से एक साइकल भी बरामद किया जो पूरी तरह क्षतिग्रस्त है. वही उक्त शव को देखने के लिए मौके पर स्थानीय लोगो की भीड़ उमर पड़ी. लेकिन शव की पहचान नहीं हो सकी. जानकारी के अनुसार किसी तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने साइकल सवार को रौंद दिया, जिससे उसकी मौत मौके पर ही हो गई. जिसके बाद अज्ञात वाहन मौके से भाग निकला. वही सूचना के बाद मौके पर पहुंची गायघाट पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की करवाई में जुटी.


इधर मामले में गायघाट थानाध्यक्ष मोनू कुमार ने बताया की एनएच पर किसी अज्ञात वाहन ने साइकल सवार एक व्यक्ति को कुचल कर भाग निकला, लेकिन शव की पहचान अबतक नहीं हो सकी है, पुलिस शव की पहचान करने में जुटी हुई है. डेड बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एकेएमसीएच भेजा गया और आगे की कारवाई में जुटी हुई है.

  

Related Articles

Post a comment