उपेंद्र नाथ वर्मा होंगे पूर्णियां के नये एसपी


बिहार में राजनीतिक अस्थिरता के बीच अफसरों का तबादला किया जा रहा है। एडीजी आईजी समेत सात आईपीएस अफसरों का ट्रांसफर कर दिया गया है। पूर्णियां के एसपी आमिर जावेद का तबादला कर उपेंद्र नाथ वर्मा को पूर्णियां का नया एसी बनाया गया है। इसके अलावा जगरनाथ रेड्डी को दरभंगा, राजेश कुमार को आर्थिक अपराध इकाई का एसपी बनाया गया जबकि बलराम चौधरी को शेखपुरा और अमितेश कुमार को सीवन का एसपी बनाया गया है। दीपक वर्णवाल को स्टेट क्राइम ब्यूरो का डीआईजी, सुशील खोपड़े को एडीजी मद्य निषेध बनाया है। नीलेश कुमार को डीआईजी प्रशासन, मृत्युंजय कुमार चौधरी को डीआईजी गृह रक्षा वाहिनी और अग्निशमन बनाया है। तौहीद परवेज को रेल डीआईजी बनाया है।

  

Related Articles

Post a comment