FCI मालगोदाम में एक मजदूर की मौत के बाद हंगामा


Reporter/Rupesh Kumar

मुजफ्फरपुर के सदर थाना क्षेत्र स्थित FCI मालगोदाम में ट्रक से चावल अनलोडिंग करते हुए एक मजदूर की मौत हो गई. मजदूर की मौत के बाद सैंकड़ो की संख्या में मजदूरो ने जमकर हंगामा किया.


घटना को लेकर बताया जा रहा है कि मजदूर सुकून सहनी एफसीआइ के ट्रक से चावल की अनलोडिंग कर रहा था इसी दौरान ट्रक का ढाला पटरी टूटने से वो गिर गया और उसकी मौत हो गई. मौत की सूचना के बाद सैकड़ो की संख्या में मजदूर जुट गए. मृतक पूर्वी चंपारण जिले के मेहसी थाना क्षेत्र का रहने वाला था, वो बीते 2 वर्षों से भारतीय खाद्य निगम FCI में बतौर मजदूर का काम करता था. इधर घटना की सूचना के बाद मौके पर पुलिस मौके पर पहुंची मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है और मजदूरों और परिजन को समझाकर मामला शांत कराया. 


सदर थाना के सब इंस्पेक्टर प्रकाश कुमार ने बताया प्रथम दृश्य यह मामला लापरवाही से मौत का है परिजनों के बयान लिए जा रहे हैं और शव कब्जे में लेकर के पोस्टमार्टम की कवायद की जा रही है उक्त ट्रक को फिलहाल जप्त कर लिया गया है और जांच कर करवाई किया जाएगा.


बाइट:- सदर थाना, एसआई, प्रकाश कुमार


बाइट:-परिजन

  

Related Articles

Post a comment