

बच्चों के विवाद में दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प, आधा दर्जन लोग घायल
- by Raushan Pratyek Media
- 17-Mar-2025
- Views
शेखपुरा. जिले के कोरमा थाना क्षेत्र अंतर्गत डीह कोसुम्भा गांव में बच्चों के पुराने विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट की घटना घटित हुई है. इस घटना में आठवीं कक्षा की छात्रा समेत आधा दर्जन लोग घायल हो गए है. घायलों में शामिल सूरज कुमार 28 पिता राधे महतो, गौतम कुमार 14
पिता रामरतन महतो, काजल कुमारी 13 वर्ष पिता रामरतन महतो, छोटू कुमार 14 वर्ष पिता उमेश महतो, अंजित कुमार 16 वर्ष पिता पारस महतो और नवलेश कुमार 22 वर्ष पिता सुलो महतो सभी का घर डीह कोसुम्भा बताया गया है. बताया जाता है की घटना पुराने विवाद को लेकर मारपीट हुई. घायलों ने बताया है की चिंटू कुमार पिता राजेन्द्र महतो, राजेन्द्र महतो पिता मेघन महतो, अनिल महतो पिता शंकर महतो, अवधेश महतो पिता हरचरण महतो, सुविंदर महतो पिता हरचरण महतो, अरुण महतो पिता चार्णिक महतो, पारस महतो पिता चार्णिक महतो, चन्दन महतो पिता अर्जुन महतो और अखिलेश कुमार पिता अनिल महतो सभी डीह कुसुंभा के रहने वाले हैं. पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. फिलहाल कोरमा थाना के थानाध्यक्ष आयुष कुमार ने बताया है की मारपीट की घटना घटित हुई है इस घटना में अब तक लिखित आवेदन नही मिला है. लिखित आवेदन मिलने पर कानूनी कार्रवाई की जायगी. इधर सभी घायलों द्वारा बताया गया है की आज उसका आठवीं का परीक्षा था. उसी परीक्षा को देने जा रहा थे तभी आरोपियों ने रास्ते में घेर लिया और मारपीट की घटना को अंजाम दिया है. छात्रा काजल ने बताया है की मारपीट लोहे की रड और लाठी डंडो से किया गया है. सभी का इलाज शेखपुरा सदर अस्पताल में किया जा रहा है.

Post a comment