वीआईपी ने बैठक कर महागठबंधन के कांग्रेस प्रत्यासी तौकीर को जिताने का लिया संकल्प .
- by Raushan Pratyek Media
- 01-Nov-2025
- Views
बरारी कटिहार से नीलम कौर की रिपोर्ट
कटिहार जिला के बरारी विधानसभा स्तरीय बैठक वीआईपी नेता स्व० उमेश सिंह निषाद के बरारी मुख्यालय आवास पर प्रखंड वीआईपी अध्यक्ष सुरेश सिंह निषाद के अध्यक्षता में आयोजित बैठक में महागठबंधन से कांग्रेसी प्रत्यासी तौकीर आलम का जमकर स्वागत किया गया . वीआईपी अध्यक्ष . सुरेश सिंह निषाद ने स्पष्ट किया कि बरारी विधानसभा क्षेत्र 68 के महागठबंधन प्रत्यासी तौकीर आलम के साथ पूरी वीआईपी खड़ी है पूरी ताकत से अपार जनमत से जीता कर बिहार में सरकार बनाएंगे . तौकीर आलम ने वीआईपी के सभी संगठित कार्यकर्ता को संबोधित कर कहा कि बिहार में बदलाव की बयार है . बरारी में बदलाव के साथ बिहार में महागठबंधन की सरकार बनेगी तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री एवं मुकेश सहनी उपमुख्यमंत्री होंगे . उन्होंने बताया कि महागठबंधन की सरकार बनी तो माई बहिन मान योजना में महिला को प्रतिमाह ढाई हजार मिलेगा . वृद्धापेंशन पन्द्रह सौ , दो सौ युनिट बिजली फ्री , पाँच सौ में गैस सिलेंडर , महिला को रोजगार के लिए दो लाख की सहायता दी जायेगी . जीविका को मासिक वेतन दिया जायेगा . रोजगार का सृजन होगा . वीआईपी की बैठक में पूर्व मुखिया संजू सिंह निषाद , विधानसभा अध्यक्ष रंजीत सिंह राणा , प्रीते श कुमार निषाद , वीआईपी महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष संजू निषाद , नेत्री किरण निषाद , कुरसेला प्रखंड अध्यक्ष सुजीत सहनी , समेली प्रखंड अध्यक्ष डॉ कुन्दन सिंह सहित बरारी विधानसभा के वीआईपी पंचायत अध्यक्ष एवं बूथ कमिटि कार्यकर्ताऔ संग तौकीर ने विस्तार से चुनाव पर चर्चा की . सभी ने एकजुटता के साथ बरारी में परचम लहराने की बात कही .


Post a comment