

नगर पंचायत वार्ड दो में विकास कार्य नही होने आक्रोश में वार्ड पार्षद अनिता देवी
- by Raushan Pratyek Media
- 20-Aug-2024
- Views
बरारी कटिहार से नीलम कौर की रिपोर्ट
कटिहार जिला के नगर पंचायत बरारी अन्तर्गत वार्ड दो की महिला पार्षद अनिता देवी व वार्ड पार्षद प्रतिनिधि जीतन यादव बनाते हैं कि घनी आबादी का वार्ड की सड़को पर जल जमाव की समस्या हैं . दो वर्ष से ज्यादा समय बीत गया जनता की समस्या का निदान करना तो दूर विकास कार्य भी नही कराया जा रहा . बोर्ड की बैठक मे कई बार योजना का प्रस्ताव दिया गया लेकिन नगर पंचायत की मनमाना रवैया के कारण वार्ड पार्षद की हकमारी की जा रही हैं . जनता ने यही दिन देखने के लिए जिम्मेदारी दी है कि संवैधानिक पद पर बैठकर पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि मनमाना कर रहे हैं . उन्होंने कहा कि मीडिया भी जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी के साथ मिलकर जनता की आवाज को दबाना चाहती है . वार्ड पार्षद ने डीएम से जॉच कर कार्रवाई करने की अपील की हैं ताकि जनहित का कार्य पूरा हो सके .

Post a comment