

बेगूसराय में वार्ड सचिव संघ की बैठक, 25 सितंबर को राजधानी में गोगा महाआंदोलन।।
- by Raushan Pratyek Media
- 10-Sep-2023
- Views
नेहा कुमारी सिटी रिपोर्टर
बेगुसराय में वार्ड सचिव संघ के बैनर तले वार्ड सचिव संघ की बैठक श्रुतिनिकेतन सर्वोदयनगर के प्रागण में जिला अध्यक्ष नीलेश
कुमार सिंह के अध्यक्षता में की गई है। जिसमे 25 सितम्बर को पटना के गर्दनीबाग में होने वाले महाअन्दोलन में भाग लेने के लिए आवाहन किया गया। बताते चलें कि विगत 9 माह से लगातार अनिश्चितकालीन धरना प्रर्दशन के माध्यम से बिहार सरकार का ध्यान आकर्षित करते रहे लेकिन बिहार सरकार ने सचिव संघ के मांगों को गम्भीरता पूर्वक संज्ञान में नहीं लिया है। मजबूर होकर सचिव संघ
25 सितम्बर को महाआन्दोलन का शंखनाद करेगा जिसमे बिहार के लगभग एक लाख पन्द्रह हजार सचिवों में इस महान्दोलन में भाग लेने का निर्णय लिया और सफल बनाने का संकल्प लिया है। इस मौके पर प्रदेश सचिव बैधनाथ साह, बेगुसराय जिला अध्यक्ष नीलेश कु० सिंह जिला प्रवक्ता दिलीप पासवान जिला उपाध्यत दिनेश शर्मा, प्रखण्ड अध्यक्ष गिरिश कुमार, अरबिन्द कुमार,पुरुषोत्तम कुमार, ललन कुमार सिंह,वार्ड सचिव अनिल कुमार, श्यामकुमार,रीता कुमारी,जय जय राम,मोo कैसर इत्यादि
शामिल हुए।

Post a comment