1.jpeg)

पढ़ाई के लिए मां ने डांटा तो बेटी ने फंदे से लटकर जीवन लीला कर ली समाप्त
- by Raushan Pratyek Media
- 30-Nov-2023
- Views
Reporter/Rupesh Kumar
मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर में छात्रा(18) ने आत्महत्या कर ली, दरअसल बताया गया की उसकी मां ने पढ़ाई करने को लेकर डांट लगाई थी, जिसके बाद वह दुखी होकर आत्महत्या कर ली. घटना जिले के राजेपुर ओपी क्षेत्र के मीनापुर की है। जहा मां से पढ़ने को लेकर मिली डांट- फटकार से नाराज एक युवती के फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गई। मौके पर स्थानीय लोगो की भिड़ जुट गई. इधर मृतका की पहचान फूलदेव ओझा की पुत्री राखी कुमारी (18) के रूप में हुई है. बताया गया की वह आठवीं की छात्रा थी। स्थानीय लोगो ने मामले की जानकारी राजेपुर पुलिस को दिया। सूचना पर ओपी अध्यक्ष राहुल कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर और मृतका की मां से पूछताछ की जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेजा.
इधर मृतका राखी की मां रिंकू देवी के अनुसार उसने पढ़ाई-लिखाई को लेकर पुत्री को डांटा था। बताया कि बीती रात परिवार के लोग सो रहे थे। रात करीब 12 बजे घर के पालतू कुत्ते के भौंकने की आवाज से नींद टूटी तो बाहर निकल कर देखा तो कोई नही था। वहीं जिस कमरे में बेटी सोई हुई थी उस कमरे का दरवाजा खुला हुआ था। जब अंदर गई तो देखा कि राखी पंखे से खुद के दुपट्टा से फंदे पर लटकी हुई थी. इधर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजन को सौंप दिया.

Post a comment