

सिपाही भर्ती में पत्नी हुई असफल,पति किया हंगामा।।
- by Raushan Pratyek Media
- 07-Mar-2025
- Views
पटना राजधानी से बड़ी खबर आ रही है केंद्रीय चयन पर्षद सिपाही भर्ती परीक्षा के दौरान शहीद राजेंद्र प्रसाद सिंह राजकीय उच्च विद्यालय के गेट पर हंगामा करने के आरोप में जहानाबाद मखदुमपुर निवासी दीपक नारायण ज्योति के खिलाफ में गर्दनीबाग थाने में केस दर्ज किया गया है। मामला सिपाही भर्ती की पुलिस अवर निरीक्षक रंजना कुमारी ने अपने बयान पर दर्ज कराया। उन्होंने अपने आवेदन में बताया है कि दीपक नारायण ज्योति की पत्नी शारीरिक दक्षता परीक्षा में असफल हो गई थी। वह जब बाहर निकली तो दीपक को जानकारी हुई इसके बाद वह वहां मौजूद पुलिस कर्मियों से उलझ गए और काफी हंगामा किया।।

Post a comment