

गरीब -मजलूमो के घरों पर बुलडोजर की करवाई के खिलाफ विरोध जारी रखेंगे-- माले
- by Raushan Pratyek Media
- 21-Jan-2023
- Views
प्रत्येक परिवारों को मकान क्षति का दस लाख मुआवजा दे
मोतिहारी:-- सरकार बिना वैकल्पिक व्यवस्था किए बगैर घर उजाड़ने की करवाई संविधान एवं सुप्रीम कोर्ट की आदेश का उल्लंघन है--भाकपा माले जिला स्तरीय जांच टीम छौड़ादानो अंचल के खैरवा बाजार गांव पहुंची! जिला प्रशासन की बुलडोजर की कार्रवाई से पीड़ित गरीबों से मिलकर उनके दुख दर्द को सुना समझा ! मोहम्मद जुबैर, मुन्नी खातून, बदरे आलम, शेख सुखाड़ी, अब्दुल खालिद ने बताया की दिनांक 19 जनवरी को पुलिस प्रशासन दल बल के साथ आई और कार्रवाई शुरू कर दी जबकि आज 20 जनवरी को सिपाही की उपस्थिति में जमीन की माफी की जा रही थी! घर तोड़ने के बाद अमानत करने से दबंगता की पोल खुली है! घटनास्थल पर रैयती जमीन पर भी घर क्षतिग्रस्त की बात सामने आई!
जांच दल में शामिल भाकपा माले के नेताओं ने कहा- बुलडोजर राज की शुरुआत उत्तर प्रदेश से हुई थी और आज बिहार में भी उसको स्थापित करने का प्रयास किया जा रहा है! पुलिस प्रशासन भाजपा की मोदी सरकार से संचालित हो रही है !कोई बहाना बनाकर गरीबों के घरों पर बुलडोजर चलाकर तोड़ा जा रहा है! जिसे भाकपा माले बर्दाश्त नहीं करेगी! हम महागठबंधन सरकार का समर्थन जरूर कर रहे हैं! लेकिन किसी भी गांव में गरीबों को उजाड़ने का प्रयास होगा तो हम इसका पुरजोर विरोध करेंगे! गरीब जनता की आवाज के साथ सड़कों पर माले के कार्यकर्ता अगली पंक्ति में रहेंगे जांच दल में भाकपा माले जिला सचिव प्रभूदेव यादव जिला कमिटी सदस्य रूपलाल शर्मा ,जीत लाल सहनी के साथ स्थानीय नेता अतिउल्लाह मियां भी शामिल थे!

Post a comment