बिहार के जनता के आशीर्वाद से फिर से पूर्ण बहुमत से सूबे में एनडीए गठबंधन की बनेगी सरकार : मंत्री नित्यानंद राय



मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर शहर के स्थानीय सर्किट हाउस में रविवार को केंद्रीय गृहराज्य मंत्री नित्यानंद राय के पहुँचने पर राज्य के पूर्व मंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता ई. अजीत कुमार ने अगुवानी की। इस दौरान श्री कुमार ने गृहराज्य मंत्री नित्यानंद राय को बुके देकर ससम्मान पूर्वक सम्मानित किया व शॉल ओढ़ाकर अभिनंदन किया.


 इस अवसर मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी व सूबे के सीएम नीतीश कुमार के अगुवाई में डबल इंजन की सरकार में देश व प्रदेश में चौमुखी विकास हो रही है। उन्होंने कहा कि सूबे में फिर से बिहार के सभी वर्गों के जनता के आशीर्वाद से एनडीए गठबंधन की सरकार पूर्ण बहुमत से बनेंगी। उन्होंने उपस्थित एनडीए के नेताओं व कार्यकता से आग्रह किया कि वे जन-जन तक एनडीए सरकार के सभी उपलब्धि को पहुंचाएं। इस दौरान पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय को अवगत कराया कि वे एनडीए को मजबूत करने के लिए लगातार लगे हुए हैं एवं एनडीए सरकार के विचारधारा से सूबे व मुजफ्फरपुर जिले समेत कांटी विधानसभा क्षेत्र  के सभी वर्गों के लोगों को लगातार अवगत करा रहे है जिससे आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए सरकार की परचम लहरा सके। इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं व कार्यकर्तागण भी उपस्थित थे.


Reporter/Rupesh Kumar

  

Related Articles

Post a comment