

बिहार STF एवं कैमूर पुलिस के सहयोग से 3700 पीस अवैध कारतूस का परिवहन करते हुए दो तस्कर गिरफ्तार।।
- by Raushan Pratyek Media
- 23-Jun-2025
- Views
पटना:-वाराणसी के तरफ से एक उजला रंग का ब्रेजा कार से अवैध कारतूस के परिवहन किये जाने की आसूचना प्राप्त हुयी। प्राप्त आसूचना के आलोक में कैमूर पुलिस एवं विशेष कार्य बल, पटना के द्वारा संयुक्त कार्रवाई करते हुए समय 05:10 बजे ब्रेजा कार रजिस्ट्रेशन संख्या-BR01HQ-8158 को वाराणसी के तरफ से आते देखकर रोकने का ईशारा किया गया। उक्त वाहन के चालक गाड़ी को भगाने का प्रयास किया परन्तु टीम के द्वारा वाहन को पकड़ा गया। वाहन में चालक सहित दो व्यक्ति उपस्थित पाया गया। नाम/पता पूछने पर उक्त दोनों व्यक्तियों के द्वारा अपना-अपना नाम 1. शत्रुघन शर्मा (चालक), उम्र करीब 38 वर्ष, पिता-स्व० राम शरण शर्मा, सा०-गढ्या मुहल्ला, थाना जिला औरैया (उत्तर-प्रदेश) एवं 2. कुमार अभिजित, उम्र करीब 25 वर्ष, पिता राजेन्द्र प्रसाद, सा०-मोरा तालाब, थाना-भागनवीगहा (रहुई), जिला- नालंदा बताया। पूछने पर वाहन के डिक्की में नट-बोल्ट से कस कर अवैध कारतूस छिपाकर परिवहन करने की बात बतायी गयी। स्थानीय मैकेनिक के सहयोग से उक्त वाहन के पीछे के डिक्की से कुल 64 पारदर्शी प्लास्टिक के पैकेट भुरा रंग के टेप से बंधा हुआ बरामद हुआ। कारतूस की गिनती करने पर कुल-3700 कारतूस जिसके पेंदे पर KF 8MM & HPM 25 लिखा हुआ बरामद हुआ। बरामद कारतूस के संबंध में दोनों व्यक्तियों के द्वारा कोई वैध कागजात प्रस्तुत नहीं करने पर विधिवत् जब्त करते हुए दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में मोहनियाँ थाना में काण्ड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।उक्त परिपेक्ष्य में मोहनियाँ थाना कांड सं0-554/25 दिनांक-22.06.25 धारा-25(1-b)a/26/35 Arms Act अंतर्गत कांड दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तारीः-
1. शत्रुघन शर्मा (चालक), उम्र करीब 38 वर्ष, पिता स्व० राम शरण शर्मा, साकिन गढ्या मुहल्ला, थाना+जिला औरैया (उत्तर-प्रदेश)।
2. कुमार अभिजित, उम्र करीब 25 वर्ष, पिता राजेन्द्र प्रसाद, साकिन मोरा तालाब, थाना भागनवीगहा (रहुई), जिला नालंदा।
बरामदगीः-
1. एक उजला रंग का ब्रेजा कार रजिस्ट्रेशन संख्या- BR01HQ-8158 बरामद।
2. 60 प्लास्टिक के पैकेट में पितल के रंग का 2950 पीस जिन्दा कारतुस जिसके पेन्दी पर पर KF 8MM अंकित ।
3. 04 प्लास्टिक के पैकेट में पितल के रंग का 750 पीस जिन्दा कारतुस जिसके पेन्दी पर HPM 25 अंकित ।
4. गिरफ्तार अभियुक्त के पास से पैन कार्ड, आधार कार्ड, ड्राईविंग लाईसेंस, ए०टी०एम० कार्ड, मोबाईल बरामद कर जब्त किया गया।।

Post a comment