हाजीपुर के अंजानपीर में NH चौड़ीकरण हेतु मोनोपोल टावर का कार्य पूर्ण, काफी समय से लंबित आरओडब्ल्यू (ROW) समस्या का भी समाधान


पटना:-हाजीपुर एनएचएआई द्वारा हाजीपुर-छपरा खंड में एनएच-19 के फोर लेनिंग कार्य को सुचारू रूप से आगे बढ़ाने के लिए आज अंजानपीर, हाजीपुर में 6 मोनोपोल एवं 1 लेटिस टावर का बहुप्रतीक्षित इरेक्शन कार्य सफलतापूर्वक पूर्ण कर लिया गया। यह कार्य बिहार स्टेट पावर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड के तकनीकी पर्यवेक्षण में संपन्न हुआ। टावर संख्या 204 से 209 के मध्य पूर्व में स्थापित संरचनाओं से लाइन को हटाकर इन नए मोनोपोल्स पर स्थानांतरित किया गया, जिसे आज अपराह्न 1:38 बजे सफलतापूर्वक चार्ज कर दिया गया।


इस महत्वपूर्ण उपलब्धि से न केवल पिछले 8-9 वर्षों से लंबित राइट ऑफ वे संबंधी विवाद का स्थायी समाधान हुआ है, बल्कि घनी आबादी वाले इस क्षेत्र में विद्युत संचरण के लिए एक सुरक्षित एवं आधुनिक विकल्प भी सुनिश्चित हुआ है। साथ ही, इस कदम से अब 132 केवी हाजीपुर-छपरा ट्रांसमिशन लाइन के द्वितीय सर्किट में कंडक्टर स्ट्रिंगिंग का मार्ग भी प्रशस्त हो गया है, जिससे  इस इलाके में विद्युत आपूर्ति की गुणवत्ता और क्षमता में महत्वपूर्ण वृद्धि होगी।


आज इस संचरण लाइन को बीएसपीटीसीएल और एनएचएआई के अधिकारियों की उपस्थिति में उर्जन्वित किया गया।


श्री राहुल कुमार , प्रबंध निदेशक बीएसपीटीसीएल द्वारा बताया गया कि इस कार्य से NH -19 पर न केवल बड़े वाहनों के आवागमन के लिए सुरक्षित एवम् पर्याप्त जगह मिल गई है बल्कि भविष्य में विद्युत  उपलब्धता में भी वृद्धि होगी।

  

Related Articles

Post a comment