

बेगुसराय में दंगल कुश्ती प्रतियोगिता में पहलवानों ने अपने दाव पेच से बाजी मार
- by Raushan Pratyek Media
- 08-Sep-2023
- Views
नेहा कुमारी सिटी रिपोर्टर
बेगुसराय जिले के नावकोठी प्रखण्ड में कृष्ण पहसारा जन्माष्टमी मेला के मौके पर शुभ दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इस दंगल प्रतियोगिता के निर्णायक ललन सिंह मथुरापुर थे कुश्ती में पहलवानों अपने-अपने कला का प्रदर्शन किया अखरे में दर्जनों जोड़ी कुश्ती में पहलवानों ने अपने नेपाल अनीश कुमार गोरखपुर जोड़ी सिंटू नेपाल ने रोशन गोरखपुर को पराजित किया अरुण नेपाल ने शुभम गोरखपुर को पराजित किया सनी बनारस ने अंशु नेपाल को पराजित किया चंदन बनारस ने बलिराम सासाराम को पराजित किया राम आधार सासाराम और धीरज बनारस दोनो जोड़ी रहा शैलेंद्र बनारस सुजीत सासाराम दोनो जोड़ी रहा शिव नेपाल ने राधे श्याम गोरखपुर को पराजित किया वहीं स्थानीय पहलवान पहसारा निवासी भोला कुमार ने सासाराम सुजीत को पराजित किया सोनू सासाराम ने योगेश गोरखपुर को पराजित किया स्थानीय पहलवान शुभम पहसारा ने सनी बनारस को पराजित किया दंगल प्रतियोगिता के दौरान मेला अध्यक्ष पप्पू सिंह सरपंच प्रतिनिधि राम आशीष सिंह रोज का नेता चंदन कुमार छात्र नेता शिवम शिवेश रंजन विक्रम सिंह दौलत कुमार सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालुओं मौजूद थे

Post a comment