युवाओं को मिल रहा है प्रशिक्षण नेशनल अप्रेंटिस ट्रेनिंग स्कीम के तहत भारत सरकार देगी आधी वेतन


नेहा कुमारी सिटी रिपोर्टर


बेगूसराय :- नेशनल अप्रेंटिस ट्रेनिंग स्कीम के तहत यदि कोई एंपलॉयर का 5 साल स्नातक किया है तो उसे भारत सरकार के द्वारा आधी सैलरी अपने तरफ से अकाउंट में देगी। इसके लिए नियोक्ता द्वारा ऑनलाइन आवेदन करना होता है। जिसमें कोई भी इंडस्ट्री,मॉल,ठेकेदार या सामाजिक संगठन अपने नियोक्ता का रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इसको लेकर मंगलवार को महमदपुर के शिव गिरजा हाल में नेशनल अप्रेंटिस ट्रेनिंग स्कीम के उत्तरी विभाग के अधिकारियों का एक टीम जिले के स्वयंसेवी संस्थाओं को प्रशिक्षण सह उन्मुखीकरण कार्यशाला आयोजित किया गाया जिसका अध्यक्षता कुशेश्वर पोद्दार ने किया जबकि संचालन चंद्र प्रकाश पोद्दार किया मौके पर संयोजन टीपीए आदर्श परिकल्पना के सचिव मो आरिफ हुसैन द्वारा किया गया था।कार्यशाला सह उन्मुखीकरण कार्यक्रम में कोलकाता संभाग के सहायक निदेशक के चंद्रमौली द्वारा ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया गया।उन्होंने किसी भी कंपनी, सामाजिक संगठन सहित अन्य तरह के कार्य करने वाले जिनके यहां तीन से लेकर 50 तक कर्मी काम करते हैं उनका निबंध कर सकते हैं शर्त है कि स्नातक पास की सीमा अधिकतम 5 वर्ष होनी चाहिए। उन्होंने इसके फायदे को विस्तार से बताया है। इस मौके पर बोर्ड का प्रैक्टिकल ट्रेनिंग के बिहार ओएसडी मंतोष कुमार ने कहा के नेशनल अप्रेंटिस स्कीम के तहत युवाओं को प्रशिक्षण का सुनहरा अवसर मिला है। वहीं संस्थान को पड़ने वाले आर्थिक बोझ भी काम हो रहे हैं। जिसका लाभ युवाओं के साथ-साथ संस्थान को भी उठाना चाहिए। वहीं ओएसडी आदित्य भारद्वाज ने कहा कि आप अपने यहां काम करने वाले कर्मियों को इस योजना का लाभ यदि देते हैं तो उन्हें केंद्र सरकार द्वारा एक तरफ जहां 1 साल तक आधी सैलरी दी जाती है वहीं दूसरी ओर उन्हें एक प्रमाण पत्र भी दिया जाता है, जिसमें स्नातक पास इंजीनियर कॉमर्स से किया हुआ स्नातक आदि हो सकते हैं।इससे एंपलॉयर को एक राष्ट्रीय स्तर का प्रमाण पत्र मिलता है। जिससे कि वह आगे इस आधार पर किसी बड़ी संस्था में उन्हें बेहतर जॉब मिल सकता है। कार्यशाला का उद्घाटन करते हुए सफलता की राह की सचिव सह वार्ड पार्षद डॉ शगुफ्ता ताजमहल ने कहा कि किसी भी योजना का लाभ समाज के उन लोगों तक पहुंचना है जहां अभी भी अंधेरा है। सामाजिक संगठन खुद को इस तरह के अभियान से जुड़कर खुद को साबित करते हैं और लक्ष्य की भी पूर्ति होती है हमें माध्यम की भूमिका निभाता है। इस अवसर पर विषय प्रवेश करते हुए आरिफ हुसैन ने कहा कि बेगूसराय बिहार का इकलौता औद्योगिक जिला है। काफी संख्या में छोटे बड़े उद्योग भी हैं यदि हम सब मिलकर वहां काम करने वाले लोगों को इस योजना से जोड़ते हैं तो काफी संख्या में युवाओं का भला होगा। मौके पर बोर्ड का प्रैक्टिकल ट्रेनिंग के बिहार ओएसडी मंतोष कुमार,आदित्य कुमार,इफ्तुर रहमान,महावीर कुमार,अभिषेक कुमार,स्वयंसेवी महासंघ बेगूसराय के जिला अध्यक्ष चंद्र प्रकाश गांधी कुशेश्वर पोद्दार,अशोक कुमार झा,रौशन कुमार ,मॉडर्न पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल पूजा झा, रौशन कुमार एवं अनुसूचित जाति जनजाति पिछड़ा अल्पसंख्यक एकता मंच के अध्यक्ष अरुण कुमार पासवान साक्षरता के सचिव संतोष कुमार महतो , बालेश्वर महतो वरिय अधिवक्ता राजेंद्र महतो ने संबोधित किया।

  

Related Articles

Post a comment