

दो सितंबर को यूथ कनेक्ट कार्यक्रम का होगा आयोजन आईआईटी रूड़की के प्रशिक्षक सिखाएंगे तकनीक के गुर
- by Raushan Pratyek Media
- 29-Aug-2023
- Views
जिला पदाधिकारी कुन्दन कुमार की अध्यक्षता में संबंधित विभागीय पदाधिकारी के साथ साप्ताहिक समीक्षा बैठक की गई। स्किल डेवलपमेंट की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि जिला प्रशासन के पहल पर आर्ट गैलरी स्थित प्रेक्षागृह में 2 सितंबर को "यूथ कनेक्ट" कार्यक्रम का आयोजन होगा। इस यूथ कनेक्ट पूर्णिया का मुख्य उद्देश्य जिले के बच्चों को आईआईटी रुड़की द्वारा संचालित "I Hub Training on Emerging Technologies" के अंतर्गत जिले के ITI Polytechnic, इंजीनियरिंग, कौशल प्रशिक्षण केंद्र एवं विभिन्न क्षेत्रों के इच्छुक छात्र एवं छात्राओं को एक सप्ताह का प्रशिक्षण ITI रुड़की के द्वारा दिया जाएगा। प्रशिक्षण के पश्चात सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा। इससे जिले के बच्चे नवीन प्रौद्योगिकी Letest Technology से ना सिर्फ अवगत होंगे बल्कि साथ ही साथ उसकी बारीकियां का भी गुर सीख पाएंगे। जो भी छात्र एवं छात्राएं उक्त प्रशिक्षण में भाग लेने के लिए इच्छुक हैं। जिनकी योग्यता इंटरमीडिएट,आईटीआई डिप्लोमा एवं B.A ,BSC तथा उम्र 18 से 35 वर्ष हो ऐसे छात्र इस लिंक https://forms.gle/jyqs4wijg5WUzrPA8 के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। इस योजना के तहत कुल 1000 बच्चों को प्रशिक्षण देने का लक्ष्य रखा गया है। जिला नियोजन पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि प्रशिक्षण के लिए सभी तैयारी पहले से ही करना सुनिश्चित करेंगे। विधि व्यवस्था संधारण के मद्देनजर अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर पूर्णिया एवं संबंधित पदाधिकारियों को कई जरूरी दिशा निर्देश दिया गया। बैठक में सहायक समाहर्ता,नगर आयुक्त, उप विकास आयुक्त ,अपर समाहर्ता जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, निदेशक डीआरडीए, अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर पूर्णिया, एवं संबंधित विभागीय पदाधिकारी मौजूद थे।

Post a comment