बेगूसराय में बिहार सरकार के पूर्व मंत्री मंत्री जगलाल चौधरी की मनाई गई 130 वां जयंती




नेहा कुमारी की रिपोर्ट



बेगुसराय में बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सह आजादी समय के आजादी संग्राम के महान स्वतंत्रता सेनानी जगलाल चौधरी की बाबू की 130 वां जयंती मनाई गई। जयंती समारोह महमद्पूर वार्ड 38 में रामाशीष चौधरी के भवन प्रांगण में बाबू जगलाल चौधरी जी के 130 वां जयन्ती बड़े ही उल्लास से मनाई गई। जयंती समारोह का अध्यक्षता रामाशीष चौधरी ने किये और संचालन  बहुज्ंनो नायक निरनजन राय पटेल ने किये । रामाशीष चौधरी ने बाबू जगलाल के जयनति के अवसर पर बोले कि बाबू जगलाल चौधरी पुरे समाज बिहार ही नहीं पुरे भारत में आजादी के सेनानी थे, और रहेगे । चौरा चौरी में बहुत से पासियो फांसी की सजा हूई 18 अगस्त 1942 को बारो  बरौनी के निवासी बहरे पासी ओर 22 अगस्त 1942 को बारो बरौनी के ही निवासी मुशहर  को भारत छोड़ो आंदोलन के समय ब्रिटेन और फ्रांस की सेना पुरे बेगुसराय अडडे बनाए हुए थे । इसी सेना ने  उन पासी युवो को गोली मार कर शहिद कर दिये ।इसी मुंगेर  गडखा आदि जगहों पर  पासी युवकों शहीद हुए । इस लिये मै भारत सरकार बिहार सरकार से मांग करता हूँ कि बाबू जगलाल चौधरी को पुस्तकों में पढ़ाया जाय और इनको भारत रत्न की उपाधि दी जय । अवसर पर निरन्जन राय पटेल ने पासी समाज के महाराजा बिजली पासी जी एवं वीरांगना रास्ट्र माता  उदा देवी पासी जी के आढ़ारित पड शानदार गीत गा कर  लोगों को मन खुश कर दिये । इस अवसर  पर पप्पु चौधरी मुंना चौधरी प्रमोद पासवान अनिल साह जितेंद्र साह बिरजू  पटेल  बिट्टू चौधरी सुहैल चौधरी हरे राम महतो बच्चा पासवान अमर नाथ साह बिनौद चौधरी बिकास चौधरी अरूण पासवान मीरा देवी शीला देवी सुचिता देवी पुनम देवी  बबिता देवी अरुणा देवी आदि महिला पुरुष बच्चे बच्चियाँ  पहुचे जयंती समारोह में घन्यवाद देते हुए पप्पु चौधरी ने कहा कि ताडी पड़ से काला कानून खत्म हो और बेकसूर पासी भाईयों को बिना शर्त रिहा किया जाए और पासी भाईयों को जेल में बन्द करने के एवज में मुआवजा बिहार सरकार दे ।     प्रेसित प्रति लिपि  सारे मीडिया के सम्पाद्क महोदय एब्ं भाई लोगों भी तथा बिहार सरकार तथा भारत सरकार  ।

  

Related Articles

Post a comment