

काढागोला स्टेशन पर प्रधानमंत्री द्वारा वीडियो कांफ्रेसिंग कर पीएमअमृत भारत स्टेशन पुनर्विकास योजना का शिलान्यास को 14 माह बीत गये नही बना स्टेशन भवन
- by Raushan Pratyek Media
- 10-Apr-2025
- Views
बरारी कटिहार से नीलम कौर की रिपोर्ट
कटिहार जिला के बरारी प्रखंड पूर्व मध्य रेलवे सोनपुर मंडल अन्तर्गत खालसा पंथ के गुरु के चरण पड़े एतिहासिक धरती काढ़ागोला में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कर कमलों द्वारा अमृत भारत स्टेशन पुनर्विकास योजनान्तर्गत काढागोला रोड रेलवे स्टेशन के पुर्नविकास कार्य का शिलान्यास वीडीयो काफ्रेसिंग के माध्यम से रिमोट का बटन दबाकर 26 फरवरी 2024 दिन सोमवार को दिन के 12.40 बजे पूरे देश में 554 रेलवे स्टेशन , 1500 आरओबी एवं अण्डरपास निर्माण कार्य का शिलान्यास किया था . काढ़ागोला स्टेशन पर विशाल पंडाल कार्यक्रम में मुख्यरूप से पूर्व केन्द्रिय राज्य मंत्री निखिल कुमार चौधरी , पूर्व उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद , बरारी विधायक विजय सिंह सहित जनप्रतिनिधि एवं सैकड़ो ग्रामीण जनता इस कार्यक्रम की प्रत्यक्ष गवाह बने. नये स्टेशन भवन का पोट्रेट भी लगाया गया था लेकिन 14 माह बाद भी स्टेशन भवन का निर्माण कार्य शुरू नही किया गया . 15 करोड़ 57 लाख की लागत से अमृत भारत स्टेशन योजना से स्टेशन का नया भवन , पार्किंग , गोलम्बर , स्टेशन से रेलवे समपार तक चौड़ी सड़के बनाना था जो अधर में लटका हैं . प्लेटफार्म , शुद्ध पेयजल , शौचालय , यात्री शेड , रैम्प , फूट ओवर ब्रीज का काम अभी भ अधूरा पड़ा हैं . एतिहासिक गुरुद्वारा भवानीपुर गुरुबाजार काढ़ागोला साहिब प्रबंधक कमिटि ने पत्राचार कर पीएमओ एवं रेल मंत्रालय व जीएम पूर्व मध्य रेल हाजीपुर एवं सोनपुर मंडल को अवगत कराने प्रयास किया हैं ताकि रेल विभाग की चिरनिंद्रा टूटे और काढागोला स्टेशन भवन के पुनर्विकास कार्य आरंभ हो .

Post a comment