

पटना से नई दिल्ली के लिए बंदे भारत समेत 15 जोड़ी होली स्पेशल ट्रेन चलेगी।।
- by Raushan Pratyek Media
- 07-Mar-2025
- Views
पेज फॉलो करें, लाइक करें, कॉमेंट करें, शेयर करें।
कौन सी ट्रेन कब चलेगी देखें लिस्ट:????
होली में अगर आपको दिल्ली समेत अन्य बड़े शहरों से पटना आने-जाने के लिए कंफर्म टिकट नहीं मिल रहा है तो चिंता की बात नहीं क्योंकि रेलवे की ओर से दिल्ली से पटना बंदे भारत समेत 15 जोड़ी होली स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करने का निर्णय लिया है यह जानकारी पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद ने दी है।
*गाड़ी संख्या 02436 नई दिल्ली पटना वंदे भारत स्पेशल 8 मार्च से 20 मार्च तक सोमवार को छोड़कर नई दिल्ली से 8 बजकर 30 बजे खुलकर उसी दिन 22 बजकर 30 बजे पटना पहुंचेगी।वही वापसी में गाड़ी संख्या 02435 पटना नई दिल्ली वंदे भारत स्पेशल 9 मार्च से 21 मार्च 2025 तक मंगलवार को छोड़कर पटना से 5 बजकर 30 बजे में खुलकर उसी दिन 20 बजकर 10 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।।
*गाड़ी संख्या 04062 दिल्ली पटना सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल 7 मार्च से 17 मार्च 2025 तक प्रतिदिन दिल्ली से 23 बजकर 55 बजे खुलकर अगले दिन 16 बजकर 40 बजे में पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 04061 पटना दिल्ली सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल 7 मार्च से 18 मार्च 2025 तक प्रतिदिन पटना से 17 बजकर 50 बजे खुलकर अगले दिन 10 बजकर 25 बजे दिल्ली पहुंचेगी।
*गाड़ी संख्या 04070 आनंद विहार राजगीर सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल 7 ,11 ,14 एवं 18 मार्च 2025 को आनंद विहार से रात 24 बजकर 20 बजे खुलकर उसी दिन 16 बजकर 15 बजे पटना जंक्शन रुकते हुए 19:50 बजे राजगीर पहुंचेगी। वही वापसी में गाड़ी संख्या 04069 राजगीर आनंद विहार सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल 7 ,11 ,14 एवं 18 मार्च 2025 को राजगीर से 23:30 खुलकर अगले दिन 2:10 पटना जंक्शन सहित अन्य स्टेशनों पर रुकते हुए 19:00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।।
*गाड़ी संख्या 04068 नई दिल्ली भागलपुर फेस्टिवल स्पेशल 9, 12 ,16 एवं 19 मार्च 2025 को नई दिल्ली से 14:00 खुलकर अगले दिन 6:45 बजे पटना जंक्शन सहित अन्य स्टेशनों पर रुकते हुए 13:30 बजे भागलपुर पहुंचेगी।
*गाड़ी संख्या 04066 नई दिल्ली सहरसा फेस्टिवल स्पेशल 10, 13 एवं 17 मार्च 2025 को नई दिल्ली से 21:35 बजे खुलकर अगले दिन 22:00 बजे सहरसा पहुंचेगी वही वापसी में गाड़ी संख्या 04065 सहरसा नई दिल्ली फेस्टिवल स्पेशल 7 11 14 एवं 18 मार्च 2025 को सहरसा से 23:55 बजे खुलकर अगले दिन 23:30 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।।

Post a comment