बेगूसराय में 150 लोगों का निःशुल्क किया गया दांत की इलाज।

मटिहानी विधायक और नगर विधायक ने किया शिविर का उद्घाटन कहा ऐसे निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर की जरूरत

प्रशान्त कुमार की रिपोर्ट

निशुल्क जांच शिविर के मौके पर  कई चिकित्सक, समाजसेवी, जनप्रतिनिधि और बच्चे थे शामिल

बेगूसराय में लोगों स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने और हमेशा अपने आप को फिट बनाए रखने जागरूक है। खासकर ठंड के मौसम में खुद को और भी सुरक्षित रखना जरूरी है। पूरे शरीर के साथ-साथ दांत की भी उचित देखभाल जरूरी है। अन्यथा इसके भी दुष्परिणाम सामने आते हैं। ये बातें मटिहानी विधायक सचेतक राजकुमार सिंह ने शहर के मुंगेरीगंज में आयोजित एक निशुल्क दंत चिकित्सा सह ब्लड प्रेशर और डायबिटीज जांच शिविर में कहीं। मुंगेरीगंज के दिवंगत समाजसेवी, अधिवक्ता, खेल की दुनिया में जाने-माने नाम स्वर्गीय नरेश्वर प्रसाद सिन्हा की छठी स्मृति दिवस पर मुंगेरीगंज विकास समिति के द्वारा एक निशुल्क दंत चिकित्सा, ब्लड प्रेशर और डायबिटीज जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन नगर विधायक कुंदन कुमार, मटिहानी विधायक राजकुमार सिंह, पूर्व मेयर आलोक कुमार अग्रवाल, प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. दिनेश सिंह, डॉ. शैलेंद्र लाल, डॉ. विनय कुमार आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया। कार्यक्रम से पूर्व सभी लोगों ने स्व. नरेश्वर प्रसाद की तैल चित्र पर पुष्प चढ़ा श्रद्धांजलि दी। शिविर का उद्घाटन करते हुए नगर विधायक कुंदन सिंह ने कहा कि आज की भागदौड़ जिंदगी में लोग अपने खान-पान और स्वास्थ्य के प्रति लापरवाह हो रहे हैं। जिसका खामियाजा कभी-कभी भुगतना पड़ता है। ऐसे में जरूरी है कि स्वास्थ्य के प्रति समाज में जागरूकता लाई जाए। इसके लिए इस तरह के निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर काफी लाभदायक सिद्ध होंगे। लगातार ऐसे स्वास्थ्य शिविर चलते रहना चाहिए। मौके पर उपस्थित डॉ. दिनेश सिंह ने ठंड के मौसम में खुद को कैसे किस बचाव करना है इस पर लोगों को जागरूक किया। वहीं डॉ. शैलेंद्र लाल ने भी लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया। मौके पर पूर्व मेयर आलोक कुमार अग्रवाल ने कहा कि नरेश्वर प्रसाद  एक समाजसेवी, खिलाड़ी, खेल प्रेमी और समाज को सही दिशा देने वाले व्यक्तित्व थे। उद्घाटन सत्र के बाद लोगों के दांत की निःशुल्क जांच की गई। शिविर में डॉ. आशीष सुमन, डॉ. रजनी वर्णवाल और डॉ. राजीव सिंह द्वारा लगभग डेढ़ सौ लोगों का मुफ्त में दांत की जांच की और उन्हें उचित सलाह दिया। मौके पर ब्लड प्रेशर और डायबिटीज की भी जांच की गई। साथ ही शिविर में एक फिटनेस हेल्थ कैंप भी लगाया गया था। जिसमें लोगों को बढ़ते वजन और उसे नियंत्रण करने के तरीके बताए गए। शिविर में काफी संख्या में स्कूली बच्चे, महिलाएं और पुरुष शामिल हुए। कार्यक्रम का संचालन मुंगेरीगंज विकास समिति के अध्यक्ष अप्पू कुमार ने किया। मौके पर समिति के संरक्षक समीर शेखर, ज्ञान प्रकाश सिन्हा, राम शंकर सिंह, मुरारी मंडल, मोहन चौधरी, दिलीप कुमार सिन्हा, आदि ने अतिथियों का स्वागत फूल बुके और मोमेंटो देकर किया। साथ सभी अतिथियों का चादर ओढ़ाकर सम्मान गया। कार्यक्रम में समिति के सदस्य श्रीराम ठाकुर, अभय कुमार डब्लू, नंदलाल, विनोद कुमार, कर्मशील चौधरी, किशोरी मिश्रा, पूनम सिन्हा, वीणा सिंह, सूरज कुमार के अलावा मनोज कुमार, अनिता राय, किरण वर्मा, श्रुति वर्मा, अमन वर्मा, चंदन सोनू, अमित यादव, राजीव सिंह मुन्ना,  सहित काफी संख्या में अन्य लोग भी उपस्थित थे।

  

Related Articles

Post a comment