जिले में चोरी की 20 बाइक बरामद, वाहन मालिकों के हवाले किए गए 14 बाइक



अश्वनी कुमार ब्यूरो रिपोर्ट


समस्तीपुर : जिला पुलिस की टीम ने चोरी की बाइक रिकवरी को लेकर चलाए गए विशेष अभियान में जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से चोरी की गई 20 बाइक बरामद करने में सफलता पाई है। इस दौरान पुलिस ने 11 चोरों को भी गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए चोर नगर, मुफस्सिल के अलावा उजियारपुर, रोसड़ा, दलसिंहसराय आदि थाना क्षेत्रों के बताए गए हैं। सभी गिरफ्तार चोरों को संबंधित थाना से जेल भेज दिया गया है। उधर विभिन्न थाना क्षेत्रों से बरामद की गई बाइकों में से 14 बाइक वाहन मालिकों को संवाददाता सम्मेलन के दौरान सौंप दिया गया। उपरोक्त जानकारी देते हुए एसपी विनय तिवारी ने बताया कि जिले में चोरी हो रही बाइकों की रिकवरी के लिए अलग-अलग 5 टीमों का गठन किया गया था। सभी टीमों द्वारा अलग-अलग वैज्ञानिक और तकनीकी अनुसंधान के तहत चोरी की गई बाइकों में से 20 बाइक को बरामद करने में सफलता पाई। इस दौरान हाक्स टीम ने भी 5 बाइक बरामद करने में सफलता पाई।

  

Related Articles

Post a comment