251कन्याओं एवं महिलाओं के द्वारा निकाला गया कलश शोभायात्रा। -सात दिवसीय भागवत कथा का होगा आयोजन।

मुंगेर/बिहार।


विश्वमोहन कुमार विधान।



धौनी दुर्गा स्थान मंदिर परिसर से सोमवार को 251 कुंवारी कन्याओं व महिलाओं द्वारा कलश शोभा यात्रा निकाला गया।कलश शोभा यात्रा में हरिद्वार से पधारे स्वामी सुबोधानंद जी महाराज के द्वारा राधे राधे का नारा लगाते हुए धौनी से बिहमा बिषहरी मंदिर,बिहमा बिषहरी मंदिर से तारापुर मुख्य बाजार होते हुए उल्टा महादेव मंदिर,पुरानी बाजार,संगत मंदिर, बाजार  होते हुए कार्यक्रम स्थल पर पहुॅचे।आयोजक महिला सत्संग समिति द्वारा कार्यक्रम की अध्यक्षता किया गया।हरिद्वार से पधारे स्वामी सुबोधानंद जी महाराज ने कहा कि 30 जनवरी से 5 फरवरी तक सातदिवसीय संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञानयज्ञ आयोजित की जायेगी।इस मौके पर कृष्ण मोहन दास,पिंटू दास,राजीव दास,साहिल राज सिट्ठू,अंकित, कुमार जी,शुभम,बोनीशन, अनिता दास,सरिता दास एवं ग्रामीण सहित श्रद्धालु भक्तगण उपस्थित थे।

  

Related Articles

Post a comment