

बेगूसराय के प्रसिद्ध सिमरिया गंगा घाट पर आएंगे 32 सदस्य विदेशी पर्यटक
- by Ashish Pratyek Media
- 17-Jan-2023
- Views
प्रशान्त कुमार / नेहा कुमारी
बेगूसराय के प्रसिद्ध सिमरिया गंगा धाम पर आने वाले 32 सदस्य विदेशी पर्यटक की आगमन और स्वागत के लिए लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयारी पूरा कर ली है सिमरिया गंगा धाम में विदेशी 32 परित्याग जिसमें जर्मनी और स्विटलैंड विदेश के रहने वाले 32 सदस्य विदेशी पर्यटक मंगलवार की देर रात तक सिमरिया धाम पहुंच जाएंगे इसको लेकर जिला पदाधिकारी रोशन कुशवाहा ने रीवर क्रूज एमवी गंगा विलास एवं उस पर सवार विदेशी सैलानियों के कल सिमरिया धाम परिसर में आगमन के मद्देनजर आज सिमरिया धाम परिसर अंतर्गत बालू धाम घाट एवं संलग्न क्षेत्रों का भ्रमण कर आवश्यक तैयारियों का जायजा लिया तथा विधि-व्यवस्था, सुरक्षा, साफ-सफाई, आतिथ्य सत्कार आदि से संबंधित तैयारियों के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर समाहर्ता, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय अनुमंडल पदाधिकारी सदर, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बेगूसराय सदर सहित अन्य सभी संबंधित पदाधिकारी मौजूद थे।

Post a comment