

राष्ट्रीय लोक अदालत में 3309 मामलों का हुआ निपटारा, 10.53 करोड़ का समझौता
- by Raushan Pratyek Media
- 11-Feb-2023
- Views
अश्वनी कुमार ब्यूरो रिपोर्ट
समस्तीपुर : स्थानीय व्यवहार न्यायालय परिसर में शनिवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। इस लोक अदालत में समस्तीपुर मंडल के 3309 मामलों का का आपसी समझौते के तहत निपटारा किया गया। जिसमें कुल 10 करोड़ 53 लाख 4 हजार 267 रुपए पर समझौता किया गया। इसके लिए कुल 29 पीठों का गठन किया गया था। कार्यक्रम की शुरुआत जिला एवं सत्र न्यायाधीश बटेश्वर पांडे ने अपने संबोधन के साथ किया। इस मौके पर उन्होंने बताया कि इस लोक अदालत में सुलहनीय 4216 मामले को रखा गया है। लोक अदालत को लेकर विभिन्न विभागों से संबंधित 29 पीठों का गठन किया गया है। ।इस शिविर में बैंक ऋण के अलावा बीएसएनएल विद्युत, श्रमवाद, माप तौल, वन, बाल श्रम, विभिन्न न्यायालयों में लंबित आपराधिक मामले, ग्राम कचहरी से जुड़े लंबित मामले, नीलामी से जुड़े मामले, नगर पालिका के वाद, पारिवारिक वाद आदि विभागों से संबंधित सुलहनीय 4216 मामलों को रखा गया था।

Post a comment