बेगुसराय साहेबपुर कमाल के बूढ़ी गंडक नदी में 5 बच्चे डूबे, 2 बच्चे की शव हुआ बरामद,तीन डूबे बच्चे की खोज जारी

नेहा कुमारी सिटी रिपोर्टर

 बेगुसराय बलिया अनुमंडल क्षेत्र के अंतर्गत  साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के विष्णुपुर घाट पर बूढ़ी गंडक नदी में शुक्रवार को एक बड़ी दुर्घटना सामने आई है। जिसमें गंगा नदी में स्नान करने के  दौरान 5 लोगों के डूबने से मौत ही गई है । वहीं प्रशासन के द्वारा घटना के दो-तीन घंटा के बाद दो शव को बरामद कर लिया गया है । जबकि  तीन अन्य शव की तलाश की जा रही है। घटनास्थल पर बलिया के स्थानीय विधायक शतानंद संभुध उर्फ ललन यादव सहित सभी प्रशासन पदाधिकारी काम कर रहे हैं। 



सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के अंतर्गत विष्णुपुर आहोक  गांव में एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए आए हुए कुछ लोग शुक्रवार की सुबह लगभग 11बजे एक  स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार होकर लगभग 8 से 9 लोग बूढ़ी गंडक नदी में विष्णुपुर घाट पर पहुंचकर स्नान करने के दौरान 5 बच्चे डूबे से लापता हो गए हैं।  डूबने वालों की पहचान विष्णुपुर के अभिषेक कुमार उम्र 18 वर्ष पिता सुबोध सिंह, कुलदीप कुमार उम्र 17 वर्ष पिता कमलेश कुमार सिंह, मधेपुरा जिला के वार्ड नंबर 19 के निवासी अशोक कुमार का 19 वर्षीय पुत्र आकाश कुमार तथा मुंगेर जिला के शास्त्री नगर मोहल्ला के वार्ड नंबर 35 के प्रिंस कुमार उम्र 17 वर्ष पिता संजीत राम तथा उत्कर्ष कुमार उम्र 17 वर्ष पिता सुजीत कुमार के नाम शामिल हैं। यह सभी विद्यार्थी बताया जाते हैं जो एक शादी समारोह में विष्णुपुर आहोक में आए हुए थे। और सुबह स्नान के लिए बूढ़ी गंडक नदी में आए थे। जहां देखते ही देखते एक के बाद एक के बाद एक 5 लोग डूब कर लापता हो गए है । इसकी खोज की जा रही है।  घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। वहीं घटनास्थल पर काफी भीड़ उमड़ पड़ी है। घटनास्थल बहुत ही लोकप्रिय स्थल जिला का माना जाता है। जहां विष्णुपुर घाट पर बने निर्माणाधीन पुल का ढांचा गिरकर पुल क्षतिग्रस्त हो गया था। उसी स्थल पर सभी पांचों की डूबकर मौत हुई है। घटनास्थल पर बलिया एसडीओ रोहित कुमार ,डीएसपी कुमार वीर धीरेंद्र, शाहपुर कमाल प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार राजन, शाहपुर कमाल थाना अध्यक्ष मनीष कुमार, अंचल सीआई अखिलेश कुमार, साहेबपुर कमाल सीईओ सतीश कुमार सिंह राजद के जिला अध्यक्ष मोहित यादव सहित  कई पुलिसकर्मी एवं पदाधिकारी घटनास्थल पर कैंप कर खोजबीन में जुटे हुए थे।

  

Related Articles

Post a comment