

ट्रेन में छापेमारी के दौरान 7 तस्कर शराब के साथ गिरफ्तार,बड़े पैमाने पर कैन बियर सहित देशी विदेशी शराब:-सहायक आयुक्त प्रेम प्रकाश
- by Raushan Pratyek Media
- 25-Apr-2025
- Views
बिहार में बढ़ते गर्मी को देखते हुए शराब माफियाओं ने अपना ब्रांड बदला , अब बिहार वासियों को अवैध तरीके से ठंडी बियर का पूरा बंदोबस्त शराब माफियों द्वारा किया गया था , जिस पर की मध् निषेध विभाग ने पानी फेरते हुए भारी मात्रा में किंगफिशर स्ट्रांग बियर बरामद किया है। आपको बता दे की गुप्त सूचना के आधार पर मद्य निषेध विभाग के सहायक आयुक्त प्रेम प्रकाश के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई जिसमें निरीक्षक मनोज कुमार ASI स्मृति रानी , ब्रजकिशोर ठाकुर को शामिल किया गया । वही गुप्त सूचना के आधार पर इस टीम के द्वारा फतुहा के बांकीपुर मूर्ति गली के पास छापेमारी की गई ।जहां भारी मात्रा में किंगफिशर स्ट्रांग बियर के साथ तीन शराब तस्कर रितिक कुमार अमरजीत कुमार और मोहम्मद सलमान को गिरफ्तार कर लिया गया है। आपको बता दे कि उनके पास से एक स्कूटी एक बजाज पल्सर बाइक और एक पिकअप वैन भी जप्त किया गया है जिस पर भारी मात्रा में यह बियर का कार्टून लगा हुआ था वहीं दूसरी और अगर बात की जाए तो पटना में रेल मार्ग के द्वारा भी शराब माफियाओं द्वारा लाये जा रहे लगभग 318 पीस अंग्रेजी शराब के साथ 7 शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया । मद्य निषेध विभाग के सहायक आयुक्त प्रेम प्रकाश के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई जिसमे अवर निरीक्षक भरत कुमार झा, सहायक अवर निरीक्षक शशि ऋषि, समसाद हुसैन, सिंटू कुमारी, साधना कुमारी, सिपाही सुरेन्द्र यादव, सिपाही रजनीकांत कुमार खेत वाला ट्रेन में छापेमारी कर इन सभी शराब तस्करों को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है। वही इस पूरे मामले पर मध् निषेध विभाग के सहायक आयुक्त प्रेम प्रकाश ने कहा कि इन शराब माफियाओं के पास से 1008 कैन बियर यानी 504 लीटर यानी की 42 कार्टन बीयर बरामद किया गया है। शराब माफियाओं के खिलाफ मध् निषेध विभाग की यह बड़ी करवाई है। इस पूरे मामले पर मध् निषेध विभाग के सहायक आयुक्त प्रेम प्रकाश ने क्या कुछ कहा देखिए हमारी पूरी रिपोर्ट !

Post a comment