

पटना में मेयर, डिप्टी मेयर समेत 74 पार्षदों ने लिया शपथ , एक पार्षद नहीं रही उपस्थित
- by Ashish Pratyek Media
- 13-Jan-2023
- Views
नगर पालिका आम निर्वाचन 2022, पटना नगर निगम के नवनिर्वाचित मुख्य पार्षद, उप मुख्य पार्षद और पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन पटना के हिंदी भवन प्रेक्षागृह मे किया गया। पटना के जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने सभी को शपथ दिलाया। इस दौरान जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने कहा उम्मीद करते हैं कि नवनिर्वाचित द्वारकाधीश पटना को बनाने में अपना योगदान देंगे। डॉ चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि 75 में से 74 वार्ड पार्षदों ने शपथ लिया एक पार्षद तबीयत खराब होने की वजह से नहीं आ पाई जिनका नाम डॉक्टर महजबी है। पहले जिलाधिकारी ने 74 पार्षदों को शपथ दिलाया उसके बाद डिप्टी मेयर और मेयर को शपथ दिलाया गया।

Post a comment